Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: नशा तस्करी में धर्मपुर के दो युवकों की गिरफ्तारी

Solan News: नशा तस्करी में धर्मपुर के दो युवकों की गिरफ्तारी

Solan News: जिला सोलन में नशा तस्करी के खिलाफ सोलन पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। जानकारी अनुसार  जिला पुलिस की विशेष जांच टीम थाना धर्मपुर क्षेत्र में गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक टैम्परेरी नंबर की अल्टो K10 गाड़ी, जो परवाणु की तरफ से धर्मपुर की ओर आ रही है, उसमें दो युवक सवार हैं जो चिट्टा/हेरोइन की तस्करी का धंधा करते हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकाम टोल प्लाजा सनवारा के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान परवाणू की ओर से आ रही अल्टो कार को रोका गया और चेक किया गया। गाड़ी में सवार दो युवकों की पहचान गौरव कुमार उम्र 21 वर्ष (पुत्र हरि गोपाल, निवासी गांव बठोल, डाकघर खा. धर्मपुर, तहसील कसौली, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश ) और हरविन्द्र मेहरा उम्र 24 वर्ष (पुत्र बलविन्द्र सिंह, निवासी टनल नंबर 24, नौन गांव, डाकघर खा. धर्मपुर, तहसील कसौली, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश) के रूप में की गई।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू वाया जँगेशु कसौली मार्ग 25 घंटे बाद खुला

पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से 7.24 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना धर्मपुर में आरोपियों के खिलाफ धारा 21 और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान संलिप्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया है और उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले की जांच जारी है और पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करेगी। एसपी सोलन गौरव सिंहने मामले की पुष्टि की है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.