Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Una News: CCTV फुटेज ने खोला राज, ऊना में बस ने कुचला व्यक्ति..

BBN News Solan Crime News Bilaspur News, Solan News, Shimla News, Kangra news, Mandi Crime News: Shimla Murder Case, Sirmour News, Hamirpur News, Una News Himachal News, Kangra News

Una News: ऊना के अंब के भैरा में हिट एंड रन से एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस को CCTV फुटेज हाथ लगे हैं। पुलिस ने इसके आधार पर संदिग्ध बस को कब्जे में लिया है। बस के ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह हादसा बीते सोमवार रात का है।

हादसे के बाद व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया था। हादसे की जाँच के दौरान पुलिस ने हादसे के साथ लगती दूकान की CCTV फुटेज को खंगाला तो उसके आधार पर एक संदिग्ध बस को कब्जे में लिया है। बस के ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  ऊना: चिंतपूर्णी माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्‍त

मंगलवार देर रात्रि एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज की अगुवाई में पुलिस टीम ने बस को अम्ब क्षेत्र में अपने अधिकार में ले लिया है। बस हरिद्वार से शाहपुर (कांगड़ा) जा रही थी। पुलिस द्वारा बस की सवारियों को उतारकर अन्य बस के माध्यम से गंतव्य को भेजा गया।

बता दें कि गत 19 अगस्त की रात्रि करीब 10.30 बजे भैरा में एक अज्ञात वाहन ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इसमें स्कूटर चालक कुलवंत सिंह (43) पुत्र चन्न सिंह निवासी भलोह, बटूही (ऊना) की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए सड़क किनारे लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर हादसे में शामिल वाहन का पता लगाया और उसे कब्जे में ले लिया।

इसे भी पढ़ें:  गगरेट में अनियंत्रित होकर गाड़ी खंबे से टकराई
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.