Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

CISF Constable Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए खुशखबरी ! CISF में निकली के 1130 पदों पर होगी भर्ती

CISF Constable Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए खुशखबरी! CISF में निकली के 1130 पदों पर होगी भर्ती

CISF Constable Recruitment 2024: अगर आप बेरोजगार हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी करने का बड़ा मौका खुद चलकर आपके पास आया है। इस नौकरी को पाने के लिए आपका 12वीं पास होना आवश्यक है। अगर आप 12वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है।

दरअसल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2024 से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते। कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है।

इस भर्ती अभियान के जरिए उम्मीदवारों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 1130 पदों पर आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया है। उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CISF Constable Recruitment 2024 के पात्रता मापदंड

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 (CISF Constable Recruitment 2024) के लिए आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवारों का जन्म 01/10/2001 से पहले और 30/09/2006 के बाद नहीं होना चाहिए। ऐसे उम्मीदवार जो कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा या समकक्ष योग्यता में उत्तीर्ण होने चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  सीआरपीएफ में होगी कांस्टेबल के 1.30 लाख पदों पर भर्ती

CISF Constable Recruitment 2024 के लिए चयन प्रक्रिया

CISF कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)/दस्तावेज सत्यापन (DV) और मानक परीक्षण (PST) शामिल हैं। इस दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षण और मानक परीक्षण में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच होगी। इन तीनों मानकों पर उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ओएमआर (OMR)/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होने वाले लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

यह परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे. ये सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होंगे। इस लिखित परीक्षा का आयोजन केवल ओएमआर (OMR)/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड के तहत अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में किया जाएगा। इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा।

CISF Constable Recruitment 2024 के लिए इतना होगा आवेदन शुल्क

CISF कांस्टेबल भर्ती 2024 का आवदेन शुल्क ₹100/- है। आरक्षित वर्ग जिनमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और भूतपूर्व सैनिक (ESM) के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।  उम्मीदवार नेट बैंकिंग, यूपीआई (UPI) और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

इसके अलावा SBI चालान बनाकर SBI शाखाओं में नकद के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क भुगतान किया जा सकता है। अन्य किसी तरीके से शुल्क भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार सीआईएसएफ (CISF) की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

CISF Constable Recruitment 2024 के लिए क्या मांगी गई है योग्यता?

सीआईएसएफ कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

CISF Constable Recruitment 2024 कैसे करें आवेदन?

  • सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए लाॅगिन टैब पर क्लिक करें।
  • यहां डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें।
  • CISF Constable Recruitment 2024 notification

CISF कांस्टेबल भर्ती पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त से अप्लाई कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थी को 21,700-69,100 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी। अभ्यर्थी सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें:  Agniveer Admit Card 2025: अग्निवीर जीडी समेत इन पोस्ट के लिए आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, यहां है लिंक
CISF Constable Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए खुशखबरी! CISF में निकली के 1130 पदों पर होगी भर्ती
CISF Constable Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए खुशखबरी! CISF में निकली के 1130 पदों पर होगी भर्ती
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल