Agniveer Admit Card 2025: अग्निवीर जीडी समेत इन पोस्ट के लिए आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, यहां है लिंक

Published on: 16 June 2025
ndian Army Agniveer Admit Card 2025

Agniveer Admit Card 2025 Updates: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। सेना में शामिल होने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए Agniveer Recruitment 2025 के तहत एडमिट कार्ड जारी होने शुरू हो गए हैं।

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) के लिए एडमिट कार्ड आज, 16 जून 2025 से उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में क्या करें। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें।

Indian Army Agniveer Admit Card 2025: जारी होने की तारीखें

विभिन्न पदों के लिए अग्निवीर एडमिट कार्ड 2025 अलग-अलग तारीखों पर जारी होंगे:

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD): 16 जून 2025
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास): 18 जून 2025
  • अग्निवीर टेक्निकल: 19 जून 2025
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास): 23 जून 2025
  • महिला सैन्य पुलिस (GDS): 23 जून 2025

Indian Army Agniveer Exam 2025 टाइमटेबल

  • Agniveer GD: 30 जून – 3 जुलाई
  • Agniveer Tradesman (10वीं): 3 – 4 जुलाई
  • Agniveer Technical: 4 जुलाई
  • Agniveer Tradesman (8वीं): 7 जुलाई
  • Women Military Police: 7 जुलाई
  • Nursing Assistant: 8 जुलाई
  • Havildar Education: 8 जुलाई
  • Constable (Pharma), JCO RT, Catering, Auto Carto: 9 जुलाई
  • Clerk/SKT Typing Test: 10 जुलाई

पासवर्ड भूल गए? ऐसे करें रिकवर

अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो “Forgot Password” विकल्प पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिससे आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं और एडमिट कार्ड दोबारा एक्सेस कर सकते हैं।

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now