Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: पौंग झील के किनारे मृत गौवंश का मामला गर्माया: पर्यावरण प्रेमी ने प्रशासन से की निष्पक्ष जांच की मांग

Kangra News: पौंग झील के किनारे मृत गौवंश का मामला गर्माया: पर्यावरण प्रेमी ने प्रशासन से की निष्पक्ष जांच की मांग
अनिल शर्मा / फतेहपुर
Kangra News: उपमंडल जवाली से सटी पौंग झील के किनारे स्थित घाड़ जरोट क्षेत्र में हाल ही में कुछ मृत गौवंश पाए गए हैं, जिसने स्थानीय समुदाय और पर्यावरण प्रेमियों के बीच चिंता बढ़ा दी है। इस घटना की जांच के लिए पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने प्रशासन और वन्य प्राणी विभाग से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।

मिलखी राम शर्मा ने स्थानीय प्रेस को बताया कि उन्हें घाड़ जरोट क्षेत्र में गौवंश के तड़प-तड़प कर मरने की वीडियो मिली थी। इन वीडियो के आधार पर उन्होंने डीसी कांगड़ा, एसपी नूरपुर, डीजीपी हिमाचल पुलिस और वन्य प्राणी विभाग को ईमेल के माध्यम से सूचित किया और मामले की जांच की अपील की। शर्मा ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: डमटाल में 103.07 ग्राम चिट्टे के साथ दो गिरफ्तार

मिलखी राम शर्मा का कहना है कि गौवंश की मौत का कारण या तो प्रतिबंधित क्षेत्र में फसल पर किया गया कीटनाशक का छिड़काव हो सकता है, या फिर जानवर को जानबूझकर ज़हर दिया गया हो। उन्होंने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। शर्मा ने यह भी कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा जघन्य अपराध करने की हिम्मत न कर सके।

इसे भी पढ़ें:  ESIC Dispensary: धर्मशाला और चम्बा में ईएसआईसी डिस्पेंसरी बनाने को फ़िर उठी आवाज
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल