धर्मशाला |
ESIC Dispensary in Dharamshala and Chamba: हिमाचल प्रदेश व्यवसायिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व कर्मचारी नेता रवीश मृगेंद्रा ने कांगडा़-चम्बा के सांसद डाक्टर राजीव भारद्वाज से मांगपत्र द्वारा हजारो गैर सरकारी व आउटसोर्स कर्मचारियोँ को स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराने के लिए धर्मशाला व चम्बा शहर में ईएसआईसी डिस्पेंसरी एवं धर्मशाला में एक मोडल अस्पताल बनाने की मांग की है।
रवीश ने कहा कि काँगडा़ चम्बा के हजारो गैर सरकारी कर्मचारियों के वेतन में से ईएसआईसी में हर माह निर्धारित अंशदान कटता है । इन दोनों जिलो के हजारों कर्मचारियों के लिए सिर्फ़ एक डिस्पेंसरी संसारपुर टेरेस में है जिससे हजारो कर्मचारी केन्द्र की स्वास्थ्य योजनाओ से वंचित रह जा रहे हैं। इसलिये अगर धर्मशाला व चम्बा में ईएसआईसी डिस्पेंसरी और धर्मशाला में ई एस आई सी मोडल अस्पताल बनता है तो इससे हजारो परिवारो को केन्द्र की ई एस आई सी योजना का लाभ सुनिश्चित किया जा सकता है।
उन्होंने सांसद से इस बारे में शीघ्र उचित कार्यवाही करके इस मुद्दे को ईएसआईसी विभाग व श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के समक्ष उठाने का अनुरोध किया है ताकि काँगडा़ चम्बा के हजारो परिवार इस से लाभान्वित हो सके और किसी को भी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ का सामना ना करना पड़े । बताते चले कि पूर्व मे भी इस बारे में आवाज उठाई जा चुकी है परंतु तत्कालीन साँसद की तरफ़ से इस पर कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई ।
- Rashtrapati Nivas Chharabra:राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में भी टौर के पत्तल में परोसी जाएगी धाम
- Union Budget 2024-25 in Parliament: मोदी 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को, क्या बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहतें..?
- Job in Solan: सोलन में 23 पदों के लिए 26 जुलाई को कैंपस इंटरव्यू
- HP Police Constable Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी..! हिमाचल पुलिस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी एक साल की छूट


