Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: KIPS सनवारा ने शिक्षक दिवस धूम-धाम के साथ मनाया

Solan News: KIPS सनवारा ने शिक्षक दिवस धूम-धाम के साथ मनाया

Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा ने शिक्षक दिवस धूम-धाम के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे विशेष प्रार्थना सभा के साथ की गई। 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत छात्र शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह से हुई।

इसके बाद सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रैंप वॉक किया। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, भाषण और कविता आदि प्रस्तुत करके शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। इस मौके पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए भंगड़ा-नृत्य, फनी-डांस आदि ने सभी को थिरकने पर विवश कर दिया। फिर अध्यापक-अध्यापिकाओं को टाइटल सॉंग के साथ मंच पर आमंत्रित करके सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें:  शटरिंग चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी ने धर्मपुर थाना के बाथरूम में लगाया फंदा

प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने अपने भाषण में भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा। अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद और उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापक -अध्यापिकाओं व अन्य कर्मचारियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया और कार्यक्रम का समापन किया।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: हाई स्कूल गुनाई में धूमधाम से आयोजित किया गया पहला पारितोषिक वितरण समारोह
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now