Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: अब हिमाचल में भी भोजनालय और फास्ट फूड काॅर्नर, रेहड़ी पर लगाई जाएगी मालिक की आईडी !

Himachal News: अब हिमाचल में भी भोजनालय और फास्ट फूड काॅर्नर, रेहड़ी पर लगाई जाएगी मालिक की आईडी !

Himachal News: उतर प्रदेश की तर्ज पर अब हिमाचल में भी हर भोजनालय और फास्ट फूड काॅर्नर, रेहड़ी पर मालिक की आईडी लगाई जाएगी, ताकि लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी न हो। शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस संबंध में लिए गए फैसले की खबर को भी पोस्ट किया है।

शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Cabinet Minister Vikramaditya Singh) ने जानकारी साँझा करते हुए लिखा कि इसके लिए शहरी विकास एवं नगर निगम की बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के 13 इलाकों में होगा रोपवे का निर्माण, 5,644 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

विक्रमादित्य ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है कि “हिमाचल में भी हर भोजनालय और फास्टफूड रेड़ी पर ओनर की आईडी लगाई जाएगी, ताकि लोगों को किसी भी तरीक़े की परेशानी न हो। इसके लिए पिछलें कल ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं।”

Himachal News: अब हिमाचल में भी भोजनालय और फास्ट फूड काॅर्नर, रेहड़ी पर लगाई जाएगी मालिक की आईडी !
Himachal News: अब हिमाचल में भी भोजनालय और फास्ट फूड काॅर्नर, रेहड़ी पर लगाई जाएगी मालिक की आईडी !

इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की ओर से इस संबंध में लिए गए फैसले को भी कोट किया है। गाैरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खानपान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट और गंदी चीजों की मिलावट करने वालोंके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें:  सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों के साथ किया सच्चा न्याय :- राजीव राणा

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट, अखाद्य और गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखने को मिली हैं। ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now