Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: सैलरी देने की घोषणा करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री बने सीएम सुक्खू : जयराम

Himachal: सैलरी देने की घोषणा करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री बने सीएम सुक्खू : जयराम

Himachal News: सीएम सुक्खू सैलरी देने की भी घोषणा करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Former CM Jairam Thakur) सीएम सुक्खू पर तंज कसते हुए यह बात आज एक प्रेस वार्ता में कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि (Himachal Pradesh) हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है और इस बात को लेकर सीएम सुक्खू कई बार खुले मंच पर भी कह चुके हैं। लेकिन वो हमेशा अपने बयानों से पलटने का काम करते हैं।

कभी कहते हैं कि आर्थिक संकट है और कभी कहते हैं कि आर्थिक संकट नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं जो हर माह दी जाने वाली कर्मचारियों की सैलरी की भी घोषणा करते हैं जैसे कोई बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हो।

इसे भी पढ़ें:  हमीरपुर के युवक को किसान आंदोलन में शामिल होना पड़ा भारी,पिता ने संपत्ति से किया बेदखल
YouTube video player

इसके अलावा जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट (Railway Projects) में अपना शेयर न देने के चक्कर में प्रदेश सरकार जानबूझकर आनाकानी कर रही है जिससे तेजी से तैयार हो रहे ये प्रोजेक्ट अब बंद होने के कगार पर आ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में रेलवे नेटवर्क को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, जबकि दूसरी ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ऐसा रवैया अपना रही है।

इस मौके पर मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला प्रवक्ता सुरेंद्र ठाकुर और जिला मीडिया प्रभारी राकेश वालिया सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2415 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now