Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Weather: मौसम का बदला मिजाज, धुंध की चादर में लिपटे नजर आ रहे हिमाचल के मैदानी इलाके

Himachal Weather: मौसम का बदला मिजाज, धुंध की चादर में लिपटे नजर आ रहे हिमाचल के मैदानी इलाके

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। प्रदेश के मैदानी इलाके धुंध की चादर में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं। धुंध इतनी घनी नजर आ रही है कि कुछ ही मीटर की दूरी पर दृश्यता पूरी तरह से गायब हो जाता है। रात की तरह अब दिन में भी ठंडी हो गई है। प्रदेश के मैदानी इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं। दीवाली के बाद बढ़ते प्रदूषण के चलते विभिन्न क्षेत्रों में कोहरा बढ़ गया है। ऐसे में यातायात पर भी असर पड़ रहा है।

घने कोहरे के कारण अब लोगों को घुटन का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल आने-जाने और दफ्तर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय हवा में नमी का स्तर अधिक है, जिससे घनी धुंध का निर्माण हुआ है। बढ़ते प्रदूषण के कारण धुंध और भी गहरी हो जाती है, जिससे दृश्यता में कमी आती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सुबह के समय घर में ही रहने और मास्क पहनने की सलाह दी है, ताकि धुंध और प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। धुंध के चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों को धीमी गति से चलने का आग्रह किया गया।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Cabinet Decisions: पंचायतों के पुनर्गठन, कांस्टेबल भर्ती और स्वास्थ्य विभाग में 1,000 रोगी मित्रों की नियुक्ति सहित पढ़ें अन्य प्रमुख फैसले..!

बता दें कि पिछले दो महीनों से प्रदेश में पर्याप्त बारिश न होने के कारण कई जिले सूखे की चपेट में हैं। इससे गेहूं की फसल की बिजाई में देरी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में शीतलहर और बर्फबारी होगी और तापमान में लगातार गिरावट होगी। विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 11 नवंबर के बाद को मध्य और पहाड़ी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now