Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद

Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भारतीय सेना उन्हें मुंह तोड़ जबाब दे रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हो रही है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान तेज कर दिया है।

बताया जा रहा है कि किश्तवाड़ के केशवान इलाके में 3-4 आतंकी छिपे हुए हैं। ये वही आतंकवादी हैं, जिसने 7 नवंबर को कुंतवाड़ा के एक गांव में 2 वीडीजी सदस्यों की हत्या की थी। आतंकियों ने वीडीजी के दो सदस्यों का पहले अपहरण किया और फिर आंख में पट्टी बांधकर गोली मार दी थी।

जैसे ही सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि किश्तवाड़ में आतंकी छिपे हुए हैं। इस पर सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान तेज किया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिस पर भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान ने बलिदान दे दिया। बताया जा अरह है कि दोनों ओर से जमकर फायरिंग हो रही है।

इसे भी पढ़ें:  पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, ‘जो उचित कार्रवाई होगी वो करेंगे’
आपको बता दें कि एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के बारामूला के सोपोर (Jammu Kashmir Encounter)में स्थित रामपोरा राजपोरा इलाके में शनिवार को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था।
इसे भी पढ़ें:  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑक्सीजन की मांग पर 'झूठी रिपोर्ट' के लिए बीजेपी को लगाई फटकार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now