Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: इंसानियत शर्मसार.! नवजात बच्ची को खुले आसमान के नीचे लावारिस छोड़ा 

Solan News: इंसानियत शर्मसार.! नवजात बच्ची को खुले आसमान के नीचे लावारिस छोड़ा 

Solan News: सोलन जिले के नालागढ़ इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहाँ सर्द मौसम में एक नवजात बच्ची को खुले आसमान के नीचे लावारिस छोड़ दिया गया। घटना बुधवार की है।जैसे ही आसपास के लोगों को इसका पता चला उन्होंने बच्ची को रेस्क्यू किया और अस्तपाल में भर्ती करवाया।  शुरुवाती जानकारी के मुताबिक फिलहाल बच्ची सुरक्षित है। फिलहाल, बच्ची के परिजनों के बारे में कुछ पता नहीं चला है।

जानकारी के अनुसार नालागढ़ के रामशहर मार्ग पर स्थित सेरी गांव में एक पीपल के नीचे यह पांच दिन की बच्ची छोड़ी गई थी। बुधवार को बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों और महिलाएं मौके पर पहुंची।  उन्होंने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी गोद में उठाकर उसे कपड़े पहनाए और दूध भी पिलाया गया, तब जाकर बच्ची का रोना चुप हुआ.

इसे भी पढ़ें:  Solan News: कुमारहट्टी में कार को टक्कर मारकर फरार बाइक सवार चंडीगढ़ से गिरफ्तार

इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना नालागढ़ को सूचित किया और फिर पुलिस की टीम ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी नालागढ़ राकेश रॉय ने बताया कि सेरी गांव के पास 5 दिन की नवजात बच्ची मिली है और बच्ची का नालागढ़ के सिविल अस्पताल में मेडिकल चेकअप गया है और उसके बाद बच्ची को अब चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी को बच्ची को सौंप दिया जाएगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now