Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mandi News: हुड़दंगी ने तोड़ डाले होटल और गाड़ियों के शीशे, पुलिस ने किया गिरफ्तार..!

Mandi News: हुड़दंगी ने तोड़ डाले होटल और गाड़ियों के शीशे, पुलिस ने किया गिरफ्तार..!

विजय शर्मा । सुंदरनगर
Mandi News: सुन्दनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कांगू के गांव देहवी में रात को एक हुड़दंगी ने करीब आधा दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे और दो होटलों के मेन गेट तोड़ कर लाखो रुपये का नुकसान कर डाला।

हुड़दंगी रात करीब एक बजे फोरलेन सड़क पर दराट लहराता हुआ घूमता रहा और बाद में होटल और गाड़ियों पर बार कर उनके शीशे तोड़ डाले। डैहर के देहवी में स्थित देव भूमि फ़ूड जंगशन होटल के मेन गेट को हथोड़े से बार कर चकनाचूर कर दिया। इसके साथ ही एक होटल के गेट को भी नुकसान पहुंचाया है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमे हुड़दंगी गाड़ियों और होटल के शीशे तोड़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।

इसे भी पढ़ें:  अलर्ट: ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पंडोह डैम के सभी गेट खोले, नदी के समीप नहीं जाने की एडवाइजरी जारी

वही होटल मालिक ने रात को ही इसकी सूचना डैहर पुलिस को दी। वही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्यवाई करते हुए हुड़दंगी बाबू राम उर्फ बबलू को पकड़कर अपने साथ ले गयी है। इसके साथ ही हुड़दंगी बाबू राम उर्फ बबलू ने करीब आधा दर्जन चार पहिया और तीन दोपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया है।

पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाई करती है। वही स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्यवाई की जाए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now