Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Hamirpur News: झूठी मौत की कहानी रचने वाला कैदी चंडीगढ़ से गिरफ्तार

Hamirpur News: झूठी मौत की कहानी रचने वाला कैदी चंडीगढ़ से गिरफ्तार

Hamirpur News: हमीरपुर पुलिस के पीओ सेल ने वर्ष 2017 से फरार घोषित अपराधी मनदीप सिंह को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पैरोल पर रिहा हुए इस कैदी ने खुद को मृत घोषित करने की झूठी कहानी गढ़कर और फर्जी दस्तावेज बनाकर पुलिस को कई वर्षों तक चकमा दिया।

एसपी भगत सिंह ने दी जानकारी

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मनदीप सिंह, पुत्र विशंभर दास, गांव घुमारवी, जिला हमीरपुर का निवासी है। उसे हमीरपुर की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। साल 2013 में वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था और उसी दौरान उसने भोरंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

इसे भी पढ़ें:  Jobs in Hamirpur: सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 12-13 अगस्त को

इसके बाद साल 2017 में दूसरी बार पैरोल पर रिहा होने के बाद मनदीप ने अपनी मौत की झूठी कहानी रची। उसने फर्जी दस्तावेज और आधार कार्ड बनवाकर “संजीव” नाम से चंडीगढ़ में पहचान बनाई और कई वर्षों तक वहां छिपकर रहा। एसपी भगत सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला मामला है, जिसमें किसी अपराधी ने खुद को पुलिस रिकॉर्ड में मृत साबित करने का प्रयास किया।

फर्जी दस्तावेज बनाकर छिप रहा था

मनदीप ने चंडीगढ़ में “संजीव” नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया था और पुलिस को चकमा देने की हर संभव कोशिश कर रहा था। पुलिस का कहना है कि उसकी यह चालाकी अब काम नहीं आई और उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Hamirpur News: हमीरपुर के 5 पुलिस कर्मचारियों को मिले गृह मंत्रालय के उत्कृष्ट सेवा पदक

पुलिस की सूझबूझ से गिरफ्तारी

कुशल मार्गदर्शन और सटीक योजना के तहत हमीरपुर पुलिस ने चंडीगढ़ में छिपे इस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। मनदीप को हमीरपुर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.