Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: मोनल इको क्लब के बच्चों ने माता कोटे वाली के जंगल में की नेचर वॉक

Kangra News: मोनल इको क्लब के बच्चों ने माता कोटे वाली के जंगल में की नेचर वॉक

Kangra News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब के मोनल इको क्लब के बच्चों ने माता कोटे वाली के जंगल में एक यादगार नेचर वॉक का आयोजन किया। इस वॉक के दौरान बच्चों ने प्रकृति की खूबसूरती को नजदीक से देखा और साथ ही माता कोटे वाली के मंदिर में शीश भी नवाया।

नेचर वॉक में मोनल इको क्लब के 50 छात्र, प्रभारी अध्यापक, प्रधानाचार्य और तीन अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे। इस यात्रा के दौरान बच्चों ने जंगल की वनस्पति और पौधों की विभिन्न प्रजातियों की पहचान की और उनके औषधीय महत्व को समझने का प्रयास किया।

प्राकृतिक खजाने की समझ बढ़ाई
प्रधानाचार्य डॉ. इंदर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “इस प्रकार की यात्राएं हमें प्रकृति के नजदीक जाने का अवसर देती हैं और इसके बहुमूल्य खजाने को समझने में मदद करती हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि यह यात्रा यूथ एंड इको क्लब के सौजन्य से विभाग के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी। बच्चों ने इस यात्रा के दौरान प्रकृति के साथ अपने आप को सहज महसूस किया।

इसे भी पढ़ें:  Kargil War Memories: शादी की उम्र में देश के लिए बलिदान देने वाले फतेहपुर के कारगिल शहीद अशोक कुमार

इको क्लब की प्रभारी ज्योति वाला ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए बच्चों को प्रकृति के संरक्षण, पौधारोपण और पॉलीथिन के उपयोग से बचने के महत्व के बारे में बताया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now