Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: सरकारी तनख्वाह, लेकिन काम से परहेज! ऑफिस में देरी से पहुंचना और फील्ड में नदारद हो रहे कर्मचारी..!

Solan News: सरकारी तनख्वाह, लेकिन काम से परहेज! ऑफिस में देरी से पहुंचना और फील्ड में नदारद हो रहे कर्मचारी..!

हेमेन्द्र कंवर|कसौली
Solan News: जिला सोलन के विकास खंड कार्यालय पट्टा में सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही और कामचोरी अब चरम पर पहुंच गई है। दफ्तर में समय पर न पहुंचने और ड्यूटी से नदारद रहने की बढ़ती शिकायतों से तंग आकर विकास खंड अधिकारी को उच्चाधिकारियों तक मामला ले जाना पड़ा है। आखिरकार, अधिकारी को कड़ा पत्र जारी कर कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देनी पड़ी है कि अगर उनकी गैर-जिम्मेदाराना हरकतें जारी रहीं, तो कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

कर्मचारियों की मनमानी से जनता त्रस्त!

विकास खंड कार्यालय पट्टा और फील्ड में काम करने वाले कई कर्मचारी अपनी मनमर्जी चलाते हैं। अधिकारी के अनुसार, यह देखा गया है कि कुछ कर्मचारी 11 बजे टहलते-टहलते दफ्तर पहुंचते हैं, तो कुछ को 12 बजने का भी इंतजार नहीं रहता। इतना ही नहीं, दोपहर होते-होते यानी 3-4 बजे तक कई कर्मचारी बहाने बनाकर दफ्तर से खिसक जाते हैं। फील्ड में तैनात पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक और सिलाई अध्यापिकाएं भी बिना किसी पूर्व सूचना के अपनी पोस्ट छोड़कर गायब हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Baddi Slums Fire: बद्दी के टोल बैरियर के समीप आगजनी में 23 झुग्गियां जलकर राख, लाखों का नुकसान..!

विकास खंड अधिकारी ने खोली पोल!

विकास खंड अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए उन्हें यह कड़ा कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा, “लोगों को फोन कर शिकायतें करनी पड़ रही थीं कि सरकारी कर्मचारी अपने पद की जिम्मेदारी निभाने को तैयार नहीं हैं। जनता अपने जरूरी कामों के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रही है, लेकिन बाबूओं और अधिकारियों की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही।”

समय पर दफ्तर न आने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई!

विकास खंड अधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी सही से नहीं निभाएगा, उसके खिलाफ सरकारी सेवा शर्तों के तहत कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पंचायतों में औचक निरीक्षण किया जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके कि कौन कर्मचारी सिर्फ वेतन उठाने के लिए सरकारी नौकरी से चिपका हुआ है और कौन वास्तव में काम कर रहा है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: धर्मपुर में एचआरटीसी सहित कई निजी बसों की बैटरियां ले उड़े शातिर चोर

जनता बोली— ‘अगर दफ्तर में ही 11-12 बजे पहुंचते हैं, तो फील्ड में क्या हाल होगा?’

विकास खंड अधिकारी द्वारा जारी इस पत्र की जनता ने जमकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि जब सरकारी कर्मचारी खुद अपने कार्यालय में 11-12 बजे तक नहीं पहुंचते, तो फील्ड में क्या हालात होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। जनता सरकार से मांग कर रही है कि सिर्फ चेतावनी ही नहीं, बल्कि सख्त एक्शन भी लिया जाए, ताकि यह लापरवाही हमेशा के लिए खत्म हो।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.