Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑक्सीजन की मांग पर ‘झूठी रिपोर्ट’ के लिए बीजेपी को लगाई फटकार

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एक रिपोर्ट के बारे में झूठ बोलने के लिए फटकार लगाई, जिसमें कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने अप्रैल-मई में कोरोना वायरस महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के दौरान शहर की ऑक्सीजन की मांग को बढ़ाकर बताया था।


सिसोदिया ने कहा कि ऐसी कोई रिपोर्ट मौजूद नहीं है और भाजपा झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा उनके द्वारा बनाई गई फर्जी रिपोर्ट को मुख्यालय में साझा कर रही है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पार्टी की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने की अपील की।

इसे भी पढ़ें:  गाड़ी पर फास्टैग न होने पर डबल टोल टैक्स लेने के खिलाफ याचिका, केंद्र और NHAI जवाब तलब

दिल्‍ली में उप मुख्‍यमंत्री ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी ने अभी तक किसी भी रिपोर्ट को मंजूरी नहीं दी है। फिर, यह कौन सी रिपोर्ट है जिसे भाजपा नेता दिखा कर रहे हैं? मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित यह रिपोर्ट लाए।”उन्‍होंने कहा, ”हमने ऑडिट कमेटी के कई सदस्यों से बात की, सबका कहना है कि उन्होंने किसी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर ही नहीं किए हैं।”

ससे पहले बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा, ”ऑक्सीजन को लेकर जिस तरह की राजनीति अरविंद केजरीवाल सरकार ने किया आज उसका पर्दाफाश हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑक्सीजन ऑडिट पैनल स्थापित किया था। उस पैनल की रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऑक्सीजन की जरूरत 4 गुना बढ़ाकर दिखाई गई थी।”


उन्‍होंने कहा, ”अरविंद केजरीवाल के इस झूठ के कारण 12 ऐसे राज्य थे जो अपने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर प्रभावित हुए क्योंकि सभी जगहों से ऑक्सीजन काटकर दिल्ली भेजना पड़ा। अरविंद केजरीवाल कह रहे थे उनको बहुत ऑक्सीजन की आवश्यकता है। अरविंद केजरीवाल ने ये जघन्य अपराध किया है।’

इसे भी पढ़ें:  RBI New Rules: RBI के नए नियम: अधिग्रहण के लिए बैंक लोन, डिपॉजिट इंश्योरेंस में बदलाव और कॉर्पोरेट लोन की सीमा खत्म

वहीँ दिल्ली सरकार के जरूरत से 4 गुना ज़्यादा ऑक्सीजन मांगने के ऑक्सीजन ऑडिट पैनल की रिपोर्ट पर मनोज तिवारी, कहा कि “इसके कारण घबराहट फैली और जो ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को दी जा सकती थी उसे यहां लाना पड़ा जिसकी जरूरत नहीं थी। इस रिपोर्ट के बाद ये इन मौतों के जिम्मेदार कहे ही जाएंगे” उन्होंने कहा कि “इसके बाद सुप्रीम कोर्ट पैनल को भाजपा बताना दूसरी गलती है जिसके लिए इन लोगों को माफ नहीं किया जाना चाहिए। यह अमानवीय कृत्य है और इसके लिए अरविंद केजरीवाल को कानूनन जरूर सजा मिलनी चाहिए”

इसके आलावा भाजपा नेता गौतम गंभीर ने सवाल उठाते हुए कहा कि “दिल्ली के मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि जब सबको एकजुट होकर महामारी के खिलाफ लड़ना थी तब घबराहट क्यों पैदा की गई? 279 मीट्रिक टन की जरूरत थी तब क्यों बोला गया कि 1100 मीट्रिक टन की जरूरत है? आपने निजी अस्पतालों को क्यों कहा कि अपनी मांग बढ़ाकर केंद्र को बताइये”| उन्होंने कहा कि “दिल्ली के मुख्यमंत्री हर चीज में झूठ बोलकर निकल नहीं सकते। वे देश की जनता से माफी मांगें। ऐसे वक्त में भी इतनी घिनौनी राजनीति सिर्फ एक ही व्यक्ति कर सकता है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है”

इसे भी पढ़ें:  कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़, 6 आतंकी पकड़े गए
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल