Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Suzuki Hayabusa 2025: इन एडवांस फीचर्स से है लैस, नए कलर्स के साथ हुई लॉन्च .!

Suzuki Hayabusa 2025: इन एडवांस फीचर्स से है लैस, नए कलर्स के साथ हुई लॉन्च .!

Suzuki Hayabusa 2025 : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी पॉपुलर और स्पोर्टी बाइक Suzuki Hayabusa को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए OBD-2B नॉर्म्स के साथ इस बाइक को पेश किया है। ये नॉर्म्स बताते हैं कि ऑटो प्रोडक्ट मौजूदा पॉल्यूशन कम्प्लायंट से लैस है और सभी जरूरी सरकारी नियमों का पालन कर रही है। इतना ही नहीं, कंपनी ने नई Suzuki Hayabusa को नए कलर के साथ पेश किया है। अब ग्राहकों को ये स्पोर्टी बाइक तीन दमदार और नए कलर में मिलेगी।

Suzuki Hayabusa का पावरट्रेन

इस बाइक में 1340 सीसी का इनलाइन 4-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है.। ये लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन है, जो जबरदस्त टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक को हाई स्पीड परफॉर्मेंस और स्टैबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में Suzuki Ram Air Direct (SRAD) मिलता है।

इसे भी पढ़ें:  Hyundai Creta EV: जनवरी 2025 में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में..!

3 नए कलर में उपलब्ध होगी Suzuki Hayabusa

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बाइक को कंपनी ने 3 नए कलर्स में पेश किया है। इसमें स्ट्राइकिंग डुअल-टोन कलर दिया गया है। इसमें Metallic Mat Steel Green/ Glass Sparkle Black, Glass Sparkle Black/Metallic Mat Titanium Silver और Metallic Mystic Silver/Pearl Vigor Blue शामिल है।  जो इस बाइक को और बोल्ड और एयरोडायनैमिक डिजाइन देती है। Suzuki Hayabusa 2025: इन एडवांस फीचर्स से है लैस, नए कलर्स के साथ हुई लॉन्च .!

Suzuki Hayabusa की कीमत

Suzuki Hayabusa 2025 को अब OBD-2B standards के साथ लॉन्च किया है। इतना ही नहीं, बाइक की परफॉर्मेंस में कोई कमी ना आए, इसका भी ध्यान रखा गया है। इस लेजेंडरी Suzuki Hayabusa की कीमत 16.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो सुजुकी बाइक जोन्स पर बिकती है।

इसे भी पढ़ें:  Mahindra Thar ROXX: नेक्स्ट-जेनेरेशन रिबाउंड स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ मोनरो OE सॉल्यूशंस डैम्पर्स की सुविधा.!

बाइक में मिलते हैं ये सारे फीचर्स

इस बाइक में एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स मिलते हैं। पावर मोड सेलेक्टर, लॉन्च कंट्रोल सिस्टम, बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और मोशन ट्रैक ट्रैक्शन कंट्रोल समेत कई सारे फीचर्स शामिल हैं। ये बाइक कस्टमाइज और कॉन्फिडेंस इंस्पायरिंग राइड देती है।

दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम, Low RPM Assist, LED लाइटिंग और कई कंट्रोल सिस्टम मिलते हैं. ताकि ब्रेकिंग, स्टेबिलिटी और ट्रैक्शन बढ़िया रहे।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now