Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Famous Director: एड की दुनिया से बड़े पर्दे तक, इन डायरेक्टर्स ने मचाया धमाल..!

Famous Director: एड की दुनिया से बड़े पर्दे तक, इन डायरेक्टर्स ने मचाया धमाल..!

Famous Director: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रसिद्ध निर्देशकों ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन फिल्मों (एड फिल्म्स) से की थी। छोटी-छोटी लेकिन प्रभावशाली एड फिल्मों से लेकर बड़े परदे की फीचर फिल्मों तक का उनका सफर न केवल रचनात्मक दृष्टिकोण का विस्तार है, बल्कि इसने भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा भी दी है।

कहानी कहने की मजबूत नींव, दृश्य सौंदर्य और भावनाओं से जुड़ी प्रस्तुति के कारण इन निर्देशकों की फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं, बल्कि उन्हें आलोचकों की भी खूब सराहना मिली। इनमें से कई फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा गया। आइए जानते हैं उन एड फिल्ममेकर्स के बारे में, जो बन गए हैं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक!

विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री ने अपना करियर विज्ञापन एजेंसियों के साथ शुरू किया था। उन्होंने एड वर्ल्ड में काम करते हुए क्रिएटिव सोच को धार दी। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने The Tashkent Files बनाई, जिसे 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट स्क्रीनप्ले (डायलॉग) का अवॉर्ड मिला। उनकी फिल्म The Kashmir Files को राष्ट्रीय एकता के लिए दिया जाने वाला Nargis Dutt Award मिला।

इसे भी पढ़ें:  Top Films: निखिल द्विवेदी की टॉप फिल्में जो साल 2024 के अंत से पहले फिर से देखने के हैं काबिल

आर. बाल्की

आर. बाल्की ने 1989 में एड इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी कहानियों की अनूठी प्रस्तुति और भावनात्मक गहराई ने उन्हें खास बना दिया। उन्होंने Cheeni Kum, Paa और Pad Man जैसी फिल्में बनाई। Paa और Pad Man को सामाजिक मुद्दों पर आधारित होने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

प्रदीप सरकार

प्रदीप सरकार एक प्रतिभाशाली एड फिल्ममेकर थे, जिनकी विज्ञापनों में कहानी कहने की खूबी और दृश्यात्मक सुंदरता साफ झलकती थी। उन्होंने Parineeta से फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ प्रथम फिल्म निर्देशक का अवॉर्ड मिला।

शूजीत सरकार

शूजीत सरकार ने विज्ञापन फिल्मों में अपनी कला को निखारा और बाद में Vicky Donor (सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म), Piku (सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा), October और Sardar Udham (सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म) जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मों का निर्देशन किया।

इसे भी पढ़ें:  तारे ज़मीन पर के सालों बाद दर्सील सफ़ारी को लॉन्च करने वाले Aamir khan अब 'सितारे ज़मीन पर' से 10 नए बच्चों को करेंगे लॉन्च!

राम माधवानी

राम माधवानी एक जाने-माने एड फिल्ममेकर थे, जिनकी कहानियों में हमेशा गहराई और प्रभाव होता था। उन्होंने Neerja फिल्म का निर्देशन किया, जिसे सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में और वेब सीरीज बनाई।

नितेश तिवारी

नितेश तिवारी ने विज्ञापन फिल्मों से शुरुआत की और फिर Chillar Party का सह-निर्देशन किया, जिसे सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। बाद में उन्होंने Dangal का निर्देशन किया, जिसे सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म प्रदान करने वाली संपूर्ण मनोरंजन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now