हिंदी English मराठी தமிழ் தெலுங்கு

Game Changer शो में जोया अख्तर का बड़ा खुलासा – अगर मौका मिलता तो ‘जवान’ का निर्देशन करती!

Published on: 25 February 2025
Game Changer शो में जोया अख्तर का बड़ा खुलासा – अगर मौका मिलता तो 'जवान' का निर्देशन करती!

Game Changer Show: फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का पॉडकास्ट “गेम चेंजर्स” एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बेहतरीन और दिलचस्प बातचीत का नया मंच बन चुका है। हर एपिसोड में एक नया मेहमान शामिल होता है, जो सिनेमा से जुड़ी अनसुनी कहानियां और खास नज़रिए पेश करता है।

हाल ही में, मशहूर और टैलेंटेड डायरेक्टर जोया अख्तर इस शो का हिस्सा बनीं। जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें किसी एक फिल्म का निर्देशन करने का मौका मिलता, तो वह कौन सी होती?

“गेम चेंजर्स” पॉडकास्ट के रैपिड फायर राउंड में कोमल नाहटा ने जोया से पूछा कि अगर उन्हें पठान और जवान में से किसी एक फिल्म को डायरेक्ट करने का मौका मिलता, तो वह किसे चुनतीं?

इस पर जोया ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया – “जवान”।

गौरतलब है कि 2023 में शाहरुख खान की पठान और जवान दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और दर्शकों व आलोचकों से भरपूर सराहना भी हासिल की।

कोमल नाहटा का गेम चेंजर्स भारतीय सिनेमा की बातचीत का परिदृश्य बदलने के लिए तैयार है। इस रोमांचक पॉडकास्ट को देखने के लिए Game Changers के यूट्यूब चैनल को ज़रूर ट्यून करें!

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now