Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंक हमले पर NSA डोवाल, जयशंकर के साथ उच्चस्तरीय बैठक की

Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंक हमले पर NSA डोवाल, जयशंकर के साथ उच्चस्तरीय बैठक की

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस निर्मम हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हैं। मृतकों में यूएई और नेपाल के दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं। महाराष्ट्र के पांच पर्यटक भी इस हमले में शहीद हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने की हाई-लेवल बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से लौटते ही सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पर ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ आपात बैठक कर स्थिति की जानकारी ली। आज दिन के पहले हिस्से में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें इस हमले के बाद देश की रणनीति तय की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  लद्दाख के LG बने बीडी मिश्रा, लेह राजनिवास में जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह ने दिलाई पद की शपथ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मोदी से फोन पर बातचीत के बाद मंगलवार देर रात श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ सुरक्षा बैठक की और आज पहलगाम का दौरा करने की संभावना है।

क्या हुआ था पहलगाम में? (Pahalgam Terror Attack)

यह हमला पहलगाम के बैसरान मैदान में हुआ, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। पुलिस के मुताबिक, दो-तीन आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। यह इस साल पर्यटकों पर पहला बड़ा आतंकी हमला है। पिछले साल मई में भी पहलगाम में ही दो पर्यटक घायल हुए थे।

इसे भी पढ़ें:  वर्ल्ड हेल्थ डे पर डॉक्टर बने नागालैंड के मंत्री तेमजेन, ‘आत्मा’ को तनाव रहित बनाने के लिए लिखी ‘खास’ दवाएं

इस हमले के बाद जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। डोडा शहर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और पाकिस्तान के पुतले फूंके। किश्तवार के सनातन धर्म सभा ने बुधवार को बंद का आह्वान किया है। वहीं, जम्मू के गुज्जर नगर इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में सड़कों पर उतरे और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।

विदेशों से भी संवेदनाएं आ रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर शोक व्यक्त किया, जबकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर भारत के साथ एकजुटता जताई।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now