Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gold Rate Today: सोना फिर हुआ सस्ता, जानिए 1 लाख पर पहुंचने के बाद क्यों घटने लगी डिमांड?

Gold Prices Fall: घरेलू और ग्लोबल मार्केट में सोने में जोरदार गिरावट..! Gold Rate Today

Gold Rate Today: अंतराष्ट्रीय स्तर पर बड़े देशों के बीच ट्रेड बार के चलते वैश्विक स्तर पर सोने के दाम में बड़ी बढ़ोतरी हुई इसी कारण से कुछ दिन पहले भारत में सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा था, लेकिन अब इसकी चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ रही है। पीछे हप्ते से सोने के दामों में गिरावट का सर देखा जा रहा है।

शुक्रवार को MCX पर 5 जून के कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 0.41% गिरकर 92,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन आखिर क्यों सोने की कीमतों में ये लगातार गिरावट आ रही है?

जानिए सोना क्यों हो रहा सस्ता? (Gold Rate Decreasing)

सोने की कीमतों में गिरावट की दो बड़ी वजहें हैं:

अमेरिका-चीन व्यापार समझौता: दरअसल, हाल ही में अमेरिका और चीन के बीच 90 दिनों का व्यापारिक समझौता हुआ है। इससे ट्रेड वॉर का खतरा कम हुआ, और सोने की डिमांड घटी। लोग सोने को “सुरक्षित निवेश” मानते हैं, लेकिन जब आर्थिक जोखिम कम होता है, तो सोने की चमक कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें:  Amazon Prime Membership Plan Price Hikes: Amazon Prime यूजर्स को कराना होगा महंगा रिचार्ज, रेवेन्यू बढ़ाने की हो रही कवायद

अमेरिकी डॉलर और ब्याज दरें: इसी के साथ अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम होने से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा। फेडरल रिजर्व के गवर्नर मिचेल बॉर ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत है, और महंगाई 2% के लक्ष्य के करीब है। इससे निवेशक सोने की जगह अन्य विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं।

6 महीने का सबसे बड़ा झटका

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें (Gold Rate) 6 महीने की सबसे तेज साप्ताहिक गिरावट की ओर बढ़ रही हैं। अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में अप्रैल में 0.2% की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले चार साल में सबसे कम सालाना वृद्धि है। पिछले 12 महीनों में CPI 2.3% बढ़ा, जो मार्च के 2.4% से थोड़ा कम है। ये आंकड़े बताते हैं कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में स्थिरता है, जिससे सोने की माँग कम हो रही है।

इसे भी पढ़ें:  Gold and Silver Price Increase : सोना और चांदी ने निवेशकों को दिया छप्पर फाड़कर रिटर्न, ईरान-इजरायल टेंशन के बीच मिला नया टारगेट

निवेशकों के लिए सलाह

सोने की कीमतों (Gold Rate) में गिरावट से निवेशक सोच में पड़ गए हैं। लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में निवेश से पहले बाजार के रुझानों को समझें और प्रमाणित सलाहकारों से सलाह लें। उसके बाद ही निवेश का प्लान करे।

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now