Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mandi News: स्लापड़ में बाइक और बोलेरो की जोरदार टक्कर, दो बाइक सवार घायल

Mandi News: स्लापड़ में बाइक और बोलरो की जोरदार टक्कर, दो बाइक सवार घायल

विजय शर्मा | सुंदरनगर
Mandi News: सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत स्लापड़ में शनि मंदिर के पास बीती शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मोटरसाइकिल (नंबर HP55 B 5357) पर सवार दो लोग, कृति कुमार (निवासी खिलड़ा) और कमल राज (निवासी मलोह), अपनी ड्यूटी से सुंदरनगर की ओर जा रहे थे।

तभी अचानक एक बोलेरो नंबर (HP 02B 0921) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सुंदर नगर के नागरिक अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: जिला परिषद कर्मचारियों के समर्थन में आये पंचायत प्रधान, कहा इनके बिना ठप्प पड़े है विकास कार्य

पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 125अ, और 187 के तहत मामला दर्ज किया है। धारा 281 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर तेज गति या लापरवाही से वाहन चलाता है, तो यह अपराध माना जाता है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदर नगर, भारत भूषण ने की है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now