Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chamba News: जेल से फरार कैदी ने बुजुर्ग रिश्तेदार को गोली मारी, नाबालिग भतीजी से रेप मामले का आरोपी था शख्स

Baddi Firing Incident Dharamshala firing incident Chamba News: जेल से फरार कैदी ने बुजुर्ग रिश्तेदार को गोली मारी, नाबालिग भतीजी से रेप मामले का आरोपी था शख्स

Chamba News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। जेल से फरार एक कैदी ने अपने ही एक बुजुर्ग रिश्तेदार के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल बुजुर्ग को तत्काल परिजनों ने चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार बताया गया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को कंधे में गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक चंबा के बरौर के गडरी गांव का इब्राहिम नाबालिग भतीजी को भागने के आरोप में दर्ज मामले में गिरफ्तारी के बाद पिछले एक वर्ष से जिला कारागार में बंद था।  लेकिन 28 मई को संतरी की मौजूदगी में इब्राहिम को साफ-सफाई कार्य के लिए परिसर से बाहर लाया गया था। इसी दौरान इब्राहिम संतरी को चकमा देकर भाग गया।

इसे भी पढ़ें:  चंबा: एचआरटीसी बस दलदल में फंसकर एक तरफ को झुकने लगी, यात्रियों में मची अफरातफरी

बताया जा रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग उसी नाबालिग लड़की का दादा है और आरोपी का नजदीकी रिश्तेदार है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें इलाके में छानबीन कर रही हैं और नाकाबंदी भी की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी कैदी 28 मई को जेल से फरार हुआ था। उस दिन उसे अन्य कैदियों के साथ जेल परिसर में साफ-सफाई के लिए बाहर निकाला गया था, लेकिन वह मौका पाकर वहां से भाग निकला। फरारी के बाद पुलिस और एक विशेष जांच दल (एस.आई.टी.) ने उसकी तलाश में व्यापक अभियान चलाया, लेकिन करीब एक महीने तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर रहा। सूत्रों ने बताया कि आरोपी के अपने गांव के आसपास छिपे होने की खबरें थी और उसने दीवारों पर धमकी भरे संदेश भी लिखे थे। इसके बावजूद, पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही थी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now