HTET Admit Card 2025 OUT: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड Haryana TET Admit Card 2025 ऑनलाइन माध्यम से जरी कर दिया गया है।
जिन उम्मीदवारों ने इसमें भाग लेने के लिए आवेदन किया था वो BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किये गए हैं। इसके बाद आवेदनकर्ता लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी अभ्यर्थी को डाक या अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।
परीक्षा इन डेट्स में होनी है आयोजित
हरियाणा बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन निर्धारित सेंटर्स पर 30 एवं 31 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा। 30 जुलाई को लेवल III (PGT) परीक्षा का आयोजन होगा। इस दिन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 बजे से दोपहर 05:30 बजे तक रहेगी। इसके अलावा 31 जुलाई को परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में लेवल II (TGT) पेपर का आयोजन होगा जिसके लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी वहीं दूसरी शिफ्ट में लेवल I (PRT) पेपर आयोजित होगा जिसके लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 बजे से दोपहर 05:30 बजे तक निर्धारित है।
एडमिट कार्ड कैसे कर सकेंगे डाउनलोड? (Haryana TET Admit Card 2025 Download)
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
- इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- जानकारी सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
HTET Admit Card 2025- डायरेक्ट लिंक
7 साल तक वैलिड रहेगा स्कोरकार्ड
उल्लेखनीय है कि हरियाणा बोर्ड की ओर से कटऑफ वर्ग के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनका स्कोरकार्ड 7 साल तक वैलिड रहेगा। जनरल, ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम कटऑफ 60 प्रतिशत और एससी एवं पीएच वर्ग के लिए 55 फीसदी तय किया गया है।
इसके अलावा जो जो अभ्यर्थी हरियाणा के बाहर के राज्य के निवासी हैं उन्हें परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।











