Election Commission: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने चुनावी व्यवस्था को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 334 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPP) को आधिकारिक सूची से हटा दिया है।
दरअसल भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 9 अगस्त 2025 को 334 निष्क्रिय राजनीतिक दलों (RUPPs) को सूची से हटाया, जिससे कुल संख्या 2,854 से घटकर 2,520 रह गई, क्योंकि ये दल 2019 से चुनावों में भाग नहीं ले रहे थे।
उल्लेखनीय है कि यह कदम साल 2021 के सर्वोच्च न्यायालय के उस फैसले के अनुरूप है, जो कि मान्यता रद्द करने की सीमा निर्धारित करता है, लेकिन पारदर्शिता के लिए हटाने की अनुमति देता है।
Election Commission, after considering all the facts and recommendations of the CEOs, has delisted 334 Unrecognised Political Parties (RUPPs)
Now, out of the total of 2854 RUPPs, 2520 are remaining. This delisting exercise is part of a comprehensive and continuous strategy of… pic.twitter.com/e8wtlXZfnZ
— ANI (@ANI) August 9, 2025
यह सफाई अभियान, जो 2001 से चला आ रहा है, निष्क्रिय दलों को निशाना बनाता है ताकि चुनावी लाभों के दुरुपयोग को रोका जा सके, जो कि ECI की विश्वसनीय राजनीतिक परिदृश्य को बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा है, हालाँकि हटाए गए दलों की पूरी सूची अभी भी सामने नहीं आई, जिससे पारदर्शिता की मांग उठ रही है।
गौरतलब है कि ECI के डेटा के अनुसार, भारत में अब 6 राष्ट्रीय और 67 राज्य मान्यता प्राप्त दल हैं, और हटाए गए दलों को पुन: पंजीकरण का विकल्प दिया गया है, जो कि पिछले अभियानों से प्रभावित और गतिशील नियामक दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसमें सैकड़ों निष्क्रिय संस्थाओं को हटाया गया था।
-
Election Commission पर कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi का बड़ा आरोप
-
Vastu Tips: सही दिशा में बनाएं अपने बच्चों का स्टडी रूम, पढ़ाई में मिलेगी सफलता
-
Crypto Currency Scam: हिमाचल हाईकोर्ट ने 18 करोड़ के क्रिप्टो घोटाले में आरोपी की जमानत याचिका की खारिज..!
-
Climate Change: हिमालय की ग्लेशियर झीलों से बाढ़ का खतरा, नई रिसर्च से समाधान की उम्मीद












