Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bilaspur: पेड़ काटते समय छत पर गिरा व्यक्ति, अस्पताल में तोड़ा दम

Bilaspur: पेड़ काटते समय छत पर गिरा व्यक्ति, अस्पताल में तोड़ा दम

Bilaspur News: बिलासपुर जिले के घुमारवीं में एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। यह घटना सिविल अस्पताल परिसर के पास हुई, जब एक व्यक्ति सफेदे का पेड़ काटते समय संतुलन खोकर दुकानों की छत पर गिर गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, सिविल अस्पताल घुमारवीं के पास दुकानों के निकट एक पुराना सफेदा का पेड़ था, जिसे काटने का काम एक व्यक्ति कर रहा था। वह पेड़ पर चढ़कर कटाई कर रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह सीधे दुकानों की छत पर जा गिरा।

घायल अवस्था में उसे तुरंत सिविल अस्पताल घुमारवीं ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, एम्स में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

इस हादसे में मृतक की पहचान 35 वर्षीय सबदर अली, पुत्र अब्दुल मोजिल, निवासी कठुआ, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। घुमारवीं थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। सोमवार को मृतक की पत्नी प्रवीना बेगम और अन्य परिजन घुमारवीं पहुंचे।

इसे भी पढ़ें:  40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

वहीँ एसडीएम घुमारवीं ने पीड़ित परिवार को तत्काल 30,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और अन्य सरकारी मदद का आश्वासन दिया। डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि पेड़ काटते समय हादसे में एक कश्मीरी व्यक्ति की मृत्यु हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now