UP Teacher Bharti 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सरकारी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए UPPSC ने LT ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 28 जुलाई 2025 को uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया है।
इस भर्ती के तहत 7466 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) पदों पर नियुक्तियां होंगी। इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की OTR प्रक्रिया के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UP Teacher Bharti 2025: कौन से विषयों में हैं अवसर?
इस भर्ती में 18 अलग-अलग विषयों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
– सामाजिक विज्ञान: 1854 पद
– कंप्यूटर साइंस: 1673 पद
– हिंदी: 1433 पद
– इसके अलावा अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, जीवविज्ञान, संस्कृत, उर्दू, वाणिज्य, संगीत, कला, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान और कृषि/बागवानी जैसे विषयों में भी कई सौ पद उपलब्ध हैं।
UP Teacher Bharti 2025: आवेदन की समय-सीमा
– ऑनलाइन आवेदन शुरू: 28 जुलाई 2025
– अंतिम तारीख: 28 अगस्त 2025
– संशोधन की आखिरी तारीख: 4 सितंबर 2025
– परीक्षा तारीख: जल्द घोषित होगी
UP Teacher Bharti 2025: चयन और योग्यता
चयन दो चरणों—प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा—के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा।
शैक्षिक योग्यता: संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ बीएड डिग्री जरूरी (कंप्यूटर साइंस के लिए बीएड वैकल्पिक)।
आयु सीमा: 1 जुलाई 2025 के अनुसार—न्यूनतम 21 साल, अधिकतम 40 साल।
UP Teacher Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
1. UPPSC की OTR पोर्टल uppsc.up.nic.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें।
2. निजी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड लें।
3. लॉगिन करके बाकी विवरण डालें, दस्तावेज और फोटो-हस्ताक्षर अपलोड करें।
4. अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
5. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट रख लें।
आवेदन शुल्क
– सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 125 रुपये
– एससी/एसटी: 65 रुपये
– पीएच: 25 रुपये
कितनी मिलेगो सैलरी
चयनित शिक्षकों को 9300 से 34,800 रुपये (ग्रेड पे 4800 रुपये) के साथ डीए और एचआरए जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
उम्मीदवारों से सलाह है कि वे आवेदन जमा करने से पहले UPPSC 7466 टीचर भर्ती 2025 की आधिकारिक अधिसूचना PDF को अच्छी तरह पढ़ लें।
-
RRB Recruitment: बेरोजगार युवाओं को सुनहरा मौका, रेलवे ने 30307 पदों पर निकाली भर्ती..!
-
HTET Admit Card 2025 जारी: हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, परीक्षा इन तारीखों में होगी आयोजित
-
Fresher Jobs Solan: वर्मा ज्वैलर्स में 39 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 22 जुलाई को
-
CAPF Recruitment 2025: CAPF में 109,000 पद रिक्त, 72,689 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू!
-
HP Medical Jobs: चंबा मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट्स के पदों के लिए Walk-in-Interview का नोटिस
-
IB Recruitment 2025: IB में निकली बंपर भर्तियां, जानिए कैसे करें अप्लाई..!
-
BSF Recruitment 2025: बीएसएफ में 3,500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू!











