Aaj Ka Mausam: मानसून के चलते देशभर में बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला 21 अगस्त तक चलेगा। यूपी में बारिश कमजोर रहेगी, जबकि बिहार, ओडिशा हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट है। कहीं यह किसानों के लिए राहत लेकर आई है, तो कहीं आफत बनकर तबाही मचा रही है।
दिल्ली-एनसीआर में 17अगस्त से 18 अगस्त तक हल्की बारिश की सम्भावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज लगभग दिनभर दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की फुहारें 21 अगस्त तक रुक-रुक कर चलती रहेंगी। कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश का भी पूर्वानुमान है।
उत्तराखंड-हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में आज कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड में हालात थोड़े गंभीर हो सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में 17 और 18 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में 17 से 20 अगस्त तक और जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इन इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बंद होने जैसी समस्याएं भी खड़ी हो सकती हैं।
राजस्थान और मध्य भारत: कहां होगी मूसलधार बारिश
राजस्थान में 18 और 19 अगस्त को बारिश तेज होने वाली है। वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक रुक-रुककर बारिश होगी। विदर्भ और झारखंड में भी यही पैटर्न दिखेगा, हालांकि 19 अगस्त को थोड़ी राहत मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश
यूपी में इस हफ्ते बारिश का ग्राफ नीचे जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 अगस्त तक ज्यादा भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। पूर्वी हिस्सों में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। हालांकि, पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट ज़रूर जारी किया गया है।
बिहार और ओडिशा: लगातार बरसेंगे बादल
बिहार और ओडिशा में 17 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक लगातार हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। ओडिशा के कई हिस्सों में बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं। वहीं, बिहार में भी अगले कुछ दिनों तक मौसम का मूड नम रहेगा।
नॉर्थ ईस्ट: बंगाल और सिक्किम में आफत की बारिश
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 17, 18 और 21 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं। यहां गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाओं का खतरा भी बढ़ सकता है।
- Kangra News: पंजाब के चार नशा तस्करों से 25.19 ग्राम चिट्टा बरामद, युवती भी शामिल
- GST Reforms: स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी का बड़ा तोहफा, GST में सुधार, रोजमर्रा के जरूरी सामान होंगे सस्ते
- 2025 में 32% का उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा Bitcoin Price! क्रिप्टो ने छुआ $124 हजार आंकड़ा, जानें तेजी की वजह…
- Himachal Cloudburst: हिमाचल में फिर से कुदरत का कहर, किन्नौर से कुल्लू तक 5 जगहों पर फटे बादल, बह गईं पुल-सड़कें…
- Himachal Pradesh High Court: हाईकोर्ट का फैसला, 7 साल की मासूम से रेप के आरोपी 16 वर्षीय लड़के को कोर्ट में वयस्क की तरह होना होगा पेश












