Bigg Boss 19 Timing: कलर्स चैनल का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह शो 24 अगस्त 2025 को जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इस बार भी शो को होस्ट करते नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पर शो के सेट की तस्वीरें और सलमान खान की स्टाइलिश झलकियां खूब वायरल हो रही हैं। आइए, आपको बिग बॉस 19 की टाइमिंग, कंटेस्टेंट्स और इस सीजन की खास बातों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
इस सीजन की थीम राजनीति पर आधारित है, जिसमें कंटेस्टेंट्स घर में रणनीतियां बनाते और राजनीतिक खेल खेलते नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस बार शो में एक एआई कंटेस्टेंट भी शामिल होगा, जिसका नाम हबूबू रखा गया है। यह एआई कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। शो के सेट में एक असेंबली हॉल भी बनाया गया है, जहां कंटेस्टेंट्स अपनी रणनीतियां बनाएंगे और खेल को आगे बढ़ाएंगे।
बिग बॉस 19 में इस बार एक नहीं, बल्कि तीन होस्ट दर्शकों को देखने को मिलेंगे। सलमान खान के साथ-साथ फराह खान, अनिल कपूर और करण जौहर भी शो को होस्ट करते नजर आएंगे। इन चारों की मौजूदगी शो में अलग ही रंग लाएगी।
बिग बॉस 19 में इस बार दर्शकों को ड्रामा, इमोशन्स और रणनीति का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। असेंबली हॉल में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली रणनीतिक चर्चाएं और टास्क शो को और रोमांचक बनाएंगे। सलमान खान का स्वैग और तीन अन्य होस्ट्स की मौजूदगी दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी।
शो की टाइमिंग (Bigg Boss 19 Timing)
बिग बॉस 19 इस बार पहले जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और फिर कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह शो रात 9:00 बजे देखा जा सकेगा, जबकि टीवी पर इसे रात 10:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। इस बार शो में ढेर सारे ट्विस्ट और ड्रामे की उम्मीद है, जो दर्शकों को बांधे रखेगा।
कौन-कौन है फाइनल कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 19 contestants, )
कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, नेहल चुडासमा,, पायल गेमिंग, इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, सिंगर अमाल मलिक, रोडीज फेम बसीर अली, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर और आवेज दरबार, सिंगर और रैपर डिनो जेम्स, अनुपमा फेम गौरव खन्ना लेखर जीशान कादरी, वाहबिज दोराबजी, अनाया बांगर, शहबाज बादशाह वाहबिज दोराबजी, अनाया बांगर, और कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी का नाम शामिल है।












