Mandi Landslide: मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की बीएसएल कॉलोनी, जंगमबाग में मंगलवार देर शाम एक भीषण भूस्खलन ने तबाही मचा दी। पहाड़ी दरकने से दो मकानों पर मलबा गिर गया, जिसमें मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग मलबे में दबे हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), पुलिस, और अग्निशमन विभाग की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ, जब जंगमबाग की पहाड़ी अचानक जोरदार धमाके के साथ दरक गई। मलबे ने दो मकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें पांच लोग फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुरप्रीत उर्फ सोनू की पत्नी भारती और उनकी दो साल की बेटी किरत को मलबे से निकाला। दोनों को नागरिक अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरप्रीत, जो पेशे से बस चालक हैं, उस समय घर पर मौजूद थे, जबकि उनका भाई सामान लेने बाहर गया था।
दो लोग अभी भी मलबे में फंसे
खबर लिखे जाने तक मलबे में दबे अन्य लोगों में गुरप्रीत की मां सुरेंद्र कौर और पड़ोस में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं। बचाव दलों ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया है, लेकिन बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ और फिसलन ने राहत कार्यों को मुश्किल बना दिया है। बीएसएल कॉलोनी-चांबी मार्ग भी मलबे से अवरुद्ध हो गया, जिससे प्रशासन और पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्यों का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सुंदरनगर के उपमंडल मजिस्ट्रेट (SDM) अमर सिंह नेगी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। प्रशासन ने आसपास के निवासियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दी है।
- Himachal Snowfall: हिमाचल में समय से पहले बर्फबारी, कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति में तापमान लुढ़का
- Realme 15T: जबरदस्त ऑफर्स के साथ किफायती दाम में मिल रहा है रियलमी का यह फोन , 7,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, के साथ ये हैं आकर्षक फीचर्स
- e-Aadhaar App: जल्द लॉन्च होने वाला है ई-आधार ऐप, जन्मतिथि, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा आसान..!
- Himachal Politics: कांग्रेस विधायकों ने सुधीर शर्मा पर लगाया विशेषाधिकार हनन का आरोप, विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग












