Dhamaal 4 Release Date: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धमाल 4’ को लेकर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी की अगली कड़ी अगले साल सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। अजय ने सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट्स के जरिए फिल्म की रिलीज डेट और स्टारकास्ट का खुलासा किया है, जिसने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है।
शूटिंग पूरी, ईद 2026 में रिलीज
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी और बताया कि ‘धमाल 4’ अगले साल ईद 2026 के मौके पर रिलीज होगी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज! आपका पसंदीदा गैंग वापस आ रहा है, तैयार है आपके दिल और दिमाग को लूटने के लिए!” इस मजेदार कैप्शन के साथ उन्होंने फिल्म के किरदारों के पोस्टर भी साझा किए, जिनमें हंसी-मजाक भरे अंदाज में कलाकारों की झलक दिखाई गई।
View this post on Instagram
कौन-कौन है ‘धमाल 4’ की स्टारकास्ट?
अजय ने अपने पोस्ट में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रवि किशन, संजय मिश्रा, उपेंद्र लिमये, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और अंजलि दिनेश आनंद जैसे सितारों के किरदारों के पोस्टर शेयर किए। इन पोस्टर्स में हर किरदार के लिए मजेदार कैप्शन लिखे गए हैं। जैसे, एक पोस्टर में लिखा, “अजय की आंखों से साफ झलकता है कि शूटिंग खत्म हो चुकी है, जबकि अरशद कहानी की उलझनों में फंसे हैं।” वहीं, रितेश के लिए लिखा गया, “शूटिंग पूरी, और रितेश अभी भी हांफ रहे हैं!” ये मजेदार कैप्शन्स फैंस को हंसाने के साथ-साथ फिल्म के मस्ती भरे अंदाज का हिंट भी दे रहे हैं।
कॉमेडी और ड्रामे का तड़का
‘धमाल 4’ का निर्देशन इस बार भी इंद्र कुमार ने किया है, जिन्होंने इस फ्रैंचाइजी को हमेशा से दर्शकों का फेवरेट बनाए रखा है। फिल्म को कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और मस्ती से भरपूर एक रोलरकोस्टर राइड बताया जा रहा है। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी देवगन फिल्म्स के साथ टी-सीरीज, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं।
‘धमाल’ की शानदार विरासत
2007 में रिलीज हुई पहली ‘धमाल’ फिल्म से शुरू हुई इस फ्रैंचाइजी ने दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर किया था। हर बार नए किरदारों और कहानियों के साथ ये सीरीज दर्शकों का मनोरंजन करती रही है। अब ‘धमाल 4’ के साथ ये गैंग एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है।
फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्या ‘धमाल 4’ पिछली फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी? ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन अजय और उनकी गैंग की मस्ती का जादू जरूर दर्शकों को हंसाने का वादा करता है।












