Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

SSC Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में 7565 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती शुरू, 21 अक्टूबर तक करें आवेदन

SSC Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में 7565 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती शुरू, 21 अक्टूबर तक करें आवेदन

SSC Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 7565 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए देशभर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एसएससी और दिल्ली पुलिस के बीच हुए समझौते के अनुसार, इन पदों के लिए एक खुली प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Delhi Police Constable Recruitment: पदों का विवरण
कुल 7565 पदों में से 4408 पुरुष कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव), 285 पुरुष (पूर्व सैनिक व अन्य), 376 पूर्व सैनिक (कमांडो), और 2496 महिला कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के लिए निर्धारित किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  एसएससी सीजीएल टियर 2 की परीक्षा कल से शुरू

योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। दिल्ली पुलिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ के रूप में कार्यरत, सेवानिवृत्त, या दिवंगत कर्मचारियों के बच्चों के लिए 11वीं पास की योग्यता भी स्वीकार्य है। पुरुष अभ्यर्थियों के पास मोटरसाइकिल या कार के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, जिसमें लर्नर लाइसेंस मान्य नहीं होगा।

आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  सोलन में 90 पदों के लिए कैम्पस इंटरव्यू 28 जुलाई को

वेतन और भत्ते
चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल-3 (ग्रुप-सी) के तहत 21,700 से 69,100 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। अन्य भत्तों की जानकारी अधिसूचना में उपलब्ध है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:
1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा: यह वस्तुनिष्ठ प्रकार का बहुविकल्पीय पेपर होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। प्रश्न सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं, तार्किक क्षमता, संख्यात्मक योग्यता, और कंप्यूटर से संबंधित विषयों जैसे एमएस एक्सेल, एमएस वर्ड, इंटरनेट, और वेब ब्राउजर पर आधारित होंगे।
2. शारीरिक दक्षता और मापदंड परीक्षण: इसमें उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता और मापदंडों की जांच होगी।
3. चिकित्सा परीक्षण: अंतिम चरण में मेडिकल जांच की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  IBPS PO Mains Result 2022: आईबीपीएस पीएओ मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें फाइनल कट-ऑफ

परीक्षा पैटर्न और अन्य विवरणों के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

Delhi Police Constable Recruitment: आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 है।

यह भर्ती बेरोजगार युवाओं के लिए दिल्ली पुलिस में शामिल होने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। लिंक https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_of_DPCE_2025.pdf

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल