Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gold And Silver Price Today In India: सोने के भाव में बड़ी गिरावट, देश में आज इतना टूटा 24K, 22K और 18K गोल्ड रेट

Gold Silver Rate Today Gold And Silver Price Today In India, Gold-Silver Rate , Gold Rate Today, Gold Price Today, Gold-Silver Price Today, Gold Silver Price Today: खरीदारी से पहले जानें सोना और चांदी के आज का भाव..! Gold-Silver Price, Gold Silver Price Today Gold Silver Rate

Gold And Silver Price Today In India: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती और डॉलर में हल्की गिरावट के बीच देश में सोने के भाव नीचे लुढ़क गए हैं। गुरुवार (30 अक्टूबर 2025) को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में भारी नरमी दिखी, जबकि चांदी भी एक फीसदी से ज्यादा फिसली। घरेलू सर्राफा बाजार में भी यही ट्रेंड देखा गया।

बुधवार (29 अक्टूबर) की तुलना में आज 24 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 12,064 रुपये रह गया, जो 191 रुपये कम है। 22 कैरेट सोने का दाम प्रति ग्राम 11,160 रुपये हो गया, यानी 175 रुपये की गिरावट। वहीं 18 कैरेट (जिसे 999 सोना भी कहते हैं) का भाव प्रति ग्राम 9,052 रुपये है, जो 143 रुपये नीचे आया।

दस ग्राम के हिसाब से देखें तो 24 कैरेट सोना 1,20,640 रुपये का हो गया, जो कल के 1,22,550 रुपये से 1,910 रुपये कम है। 22 कैरेट 1,10,600 रुपये (कल से 1,750 रुपये नीचे) और 18 कैरेट 90,520 रुपये (कल से 1,430 रुपये कम)। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,694 रुपये की गिरावट के साथ 1,18,972 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,19,128 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,18,665 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

इसे भी पढ़ें:  Defence Stocks: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत के बाद भी डिफेंस शेयरों में तेजी बरकरार, डेटा पैटर्न और कोचिन शिपयार्ड बने टॉप गेनर्स..!

चांदी के भाव में आज मामूली सुधार हुआ। प्रति ग्राम 151 रुपये और प्रति किलोग्राम 1,51,000 रुपये रह गया, जो बुधवार से 1,000 रुपये कम है। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,283 रुपये की गिरावट के साथ 1,44, 798 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,45,498 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,44,402 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

MCX पर सुबह के सत्र में सोने का दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट 1.27 फीसदी गिरकर प्रति 10 ग्राम 1,19,125 रुपये पर खुला (पिछला बंद 1,20,666 रुपये)। चांदी 0.4 फीसदी नीचे 1,45,498 रुपये प्रति किलो पर (पिछला 1,46,081 रुपये)। दिन भर सोना 1,19,686 रुपये (हाई) से 1,18,665 रुपये (लो) तक घूमता रहा, जबकि चांदी 1,45,498 (हाई) से 1,44,402 (लो)।

इसे भी पढ़ें:  Muthoot Finance Shares: नतीजे के बाद 10% का बड़ा उछाल हाई रेट पर पहुंचा शेयर

प्रमुख शहरों में भाव थोड़े अलग-अलग हैं। दिल्ली में 24 कैरेट प्रति ग्राम 12,064 रुपये, 22 कैरेट 11,060 रुपये और 18 कैरेट 9,052 रुपये। मुंबई, बैंगलोर व कोलकाता में 24 कैरेट 12,049 रुपये, 22 कैरेट 11,045 रुपये और 18 कैरेट 9,077 रुपये। चेन्नई में सबसे ऊँचा—24 कैरेट 12,109 रुपये, 22 कैरेट 11,100 रुपये और 18 कैरेट 9,260 रुपये।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी लुढ़के
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार में सुस्ती देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,942.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,000.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 53.30 डॉलर की गिरावट के साथ 3,947.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

इसे भी पढ़ें:  Stock Market: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का, निफ्टी 25 हज़ार से नीचे

Comex पर चांदी के वायदा भाव 47.29 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 47.91 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.56 डॉलर की गिरावट के साथ 47.35 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार की यह कमजोरी कुछ दिनों तक बनी रह सकती है, लेकिन निवेशक सतर्क रहें।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल