Maiya Samman Yojana 2025: झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लिए एक बहुत ही जरूरी कदम आगे बढ़ाया है। राज्य सरकार के बड़े निर्देश के बाद अब कुछ नए लाभार्थियों को जोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है। ऐसे में आपको बताना चाहते है की आवेदन की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू होने वाली है, और इसकी ऑफिशियल शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होने वाली है। 21 नवंबर को पलामू के लेस्लीगंज में इस अभियान का शुभारंभ हो चुका है।
आवेदन की प्रक्रिया को कैंप सिस्टम के द्वारा संचालित किया जाएगा
यहां पर हम आपको बताना चाहते है की इस बार महिलाओं को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि विभाग की तरफ से आवेदन प्रक्रिया को कैंप सिस्टम के द्वारा संचालित किया जाएगा। लाभार्थी अपने जरूरी दस्तावेज हाथ में लेकर “आपकी सरकार,आपकी योजना,आपके द्वार” कार्यक्रम के कैंप में पहुंच सकते है। यहां पर दस्तावेजों की अच्छे से जांच पड़ताल करके आवेदन को तुरंत स्वीकार कर लिया जाएगा।
Maiya Samman Yojana की शुरुआत कब से हुई थी?
साल 2024 में राज्य सरकार ने उन महिलाओं के लिए इस योजना को शुरू किया था जिनकी आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा कमजोर देखने को मिल रही थी। शुरुआत में महिलाओं के खाते में 1,000 रुपये हर महीने आते थे। लेकिन बाद में 1,000 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये महीने के कर दिए गए।
आखिरकार क्या है Maiya Samman Yojana?
सबसे पहले तो आपको बताना चाहते है की इस योजना की शुरुआत महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा जुलाई 2024 में की गई थी। इस योजना की शुरुआत मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए की गई। जिन महिलाओं ने योजना के लिए आवेदन किया है उनके अकाउंट में हर महीने 25,00 रुपये ट्रांसफर हो जाते है। यहां पैसे हर महीने के 15 तारीख को डायरेक्ट बैंक खाते में डाले जाते है।
कौन-कौन इस योजना का फायदा उठा सकता है?
1. आज की तारीख में सिर्फ महिलाएं इस योजना का फायदा उठा सकती है।
2. आवेदन सिर्फ वहीं महिलाएं कर सकती है जिनकी उम्र 18 से 50 साल के बीच की होती है।
3. आवेदन करने के लिए महिला का झारखंड का निवासी होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
आवेदन के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है?
यहां पर आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और स्वयं घोषणा पत्र का होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?
1. सबसे पहले आपको झारखंड की ऑफिशल वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in/ पर जाना पड़ेगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर “CSC Login” या “Operator Login” बटन का चुनाव करना पड़ेगा।
3. लोगिन करने के बाद यहां पर आपको आवेदन फॉर्म ओपन करना पड़ेगा।
4. इस फॉर्म में आपको कुछ जरूरी चीजों को जैसे की आपका नाम, आपका एड्रेस, आपकी उम्र और बैंक विवरण जैसी जानकारी को फिल करना पड़ेगा।
5. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अच्छे से स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा।
6. हर एक चीज को अच्छे से चेक करके आप फॉर्म को सबमिट कर सकते है।
अगर आप भी झारखंड की रहने वाली एक महिला है और अपने आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहते है तो फिर ऐसे में मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना आपके लिए सबसे सही हो सकती है।











