Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chamba Sexual Abuse Case: यौन शोषण मामले में चुराह विधायक हंसराज को अदालत से राहत, अग्रिम जमानत 27 नवंबर तक बढ़ी

Chamba Sexual Abuse Case: यौन शोषण मामले में चुराह विधायक हंसराज को अदालत से राहत, अग्रिम जमानत 27 नवंबर तक बढ़ी

Chamba Sexual Abuse Case: चुराह विधायक डॉ. हंसराज को अदालत से एक बार फिर राहत मिली है। चंबा की एक युवती द्वारा यौन शोषण के आरोपों के बाद चल रही कानूनी कार्यवाही में शनिवार को अदालत ने विधायक की अग्रिम जमानत की अवधि 27 नवंबर तक बढ़ा दी है। इस मामले में शनिवार को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और इस बीच विधायक की अग्रिम जमानत को बढ़ाने का आदेश दिया।

इससे पहले, विधायक को 22 नवंबर तक की अग्रिम जमानत मिली हुई थी। इस संबंध में एएसपी चंबा हितेश लखनपाल ने पुष्टि की कि विधायक को अदालत से मिली अग्रिम जमानत की अवधि बढ़ा दी गई है। अब अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी, जब अदालत इस मामले में अपना अंतिम फैसला सुनाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Chamba News: चमेरा डैम-3 से 31 जुलाई रात्रि 11 बजे से 1 अगस्त दोपहर 2 बजे तक छोड़ा जाएगा पानी

गौरतलब है कि इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एक युवती ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर चुराह विधायक डॉ. हंसराज पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद वह युवती महिला थाना पहुंची और उसके बयान पर पुलिस ने थाना चंबा में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होने के बाद विधायक कुछ दिनों के लिए भूमिगत हो गए थे।

वहीँ इस मामले अब सोशल मीडिया पर एक वायरल कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है।  जिसमे युवती रोती हुई सुनाई  दे रही है वह कह रही है कि तुमने मुझे ठग लिया। और गंभीर आरोप लगा रही है हालांकि आधिकारिक तौर उस ऑडियो की पुष्टि नहीं हुई है। उधर दूसरी तरफ इस मामले की जांच के दौरान मंडी जिला से एक अन्य भाजपा विधायक का नाम भी इस विवाद में घिर गया है।

इसे भी पढ़ें:  Telka Cloud Burst: तेलका में बादल फटने से भारी नुकसान, वाहन व खेत बहे, घरों में घुसा पानी

दरअसल, पुलिस जाँच में खुलासा हुआ है कि पीड़ित युवती ने जिस होस्टल में शारीरक शोषण का जिक्र किया था, उसी डेट में चंडीगढ़ के होटल की बुकिंग भाजपा के एक अन्य विधायक के नाम पर पाई गई, जहां डॉ. हंसराज ठहरे थे। महिला थाना चंबा की पुलिस ने भाजपा विधायक से करीब छह घंटे तक सख्ती से पूछताछ की, हालांकि फिलहाल उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चंडीगढ़ के दो अलग-अलग होटलों में कमरों की बुकिंग उसी विधायक के नाम पर की गई थी। दोनों ही बार डॉ. हंसराज इन कमरों में ठहरे, जो शोषण के आरोपों से जुड़े हैं। सूत्रों के अनुसार, पहली बुकिंग फरवरी 2025 की है, जब युवती के आरोपों के मुताबिक घटना हुई थी। होटल रजिस्टरों में 20 फरवरी की एंट्री भी मिली है, जिसमें हंसराज की लोकेशन ट्रेस हुई। पुलिस ने दोनों होटलों से बुकिंग रिकॉर्ड जब्त कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:  Chamba Marriage Accident: देखिए, शादी समारोह के दौरान चल रहा था नाच-गाना और अचानक भरभरा कर गिर गई छत..!

इस बात के समाने आने से कई सवाल उठ रहे है कि डॉ. हंसराज पहचान छिपाकर इन होटलों में क्यों ठहरे? क्या यह जानबूझकर किया गया प्रयास था? चंबा पुलिस अब इसकी गहन जांच कर रही है। भाजपा विधायक और हंसराज के बीच दोस्ती का पुराना रिश्ता है, जो इस मामले को और पेचीदा बना रहा है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल