Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shadab Jakati Arrested: जानिए अपनी बेटी से ऐसा क्या कहा, जो ’10 रुपये का बिस्कुट’ वाले शादाब जकाती हो गए गिरफ्तार..!

Shadab Jakati Arrested: जानिए अपनी बेटी से ऐसा क्या कहा, जो 10 रुपये का बिस्कुट' वाले शादाब जकाती हो गए गिरफ्तार

Shadab Jakati Arrested in Obscene Content: “10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी?” इस कैची लाइन से सोशल मीडिया पर मशहूर हुए शादाब जकाती एक विवादित रील के चलते गिरफ्तारी और जमानत के बीच झूल गए हैं। आरोप है कि उन्होंने एक नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील कॉन्टेंट बनाया, जो उनकी अपनी बेटी बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मेरठ के इंचोली थाने में एक सामाजिक कार्यकर्ता राहुल द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार, 27 नवंबर को जकाती को गिरफ्तार किया। उन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि, गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही गुरुवार देर शाम को उन्हें जमानत मिल गई।

इसे भी पढ़ें:  Railway Ticket Discount: दशहरा, दिवाली और छठ के लिए IRCTC का खास तोहफा, राउंड ट्रिप टिकट पर 20% छूट

गिरफ्तारी के बाद शादाब जकाती ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, “अपनी बच्ची को लेकर एक वीडियो मैंने बनाई थी… उसमें मैंने इतना ही बोला है कि आप क्यूट हैं, बहुत प्यारी बच्ची हैं… तो आपकी मां भी इतनी खूबसूरत होंगी। उस वीडियो में तो मैंने तारीफ की है, कोई बुराई वाली बात नहीं थी।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने वह वीडियो सोच-समझकर डाली थी, लेकिन बाद में डिलीट कर दिया और अगर किसी को इससे दुख पहुंचा है तो वह माफी मांगते हैं।

क्या था विवादित वीडियो में?
यह विवाद 1 मिनट 9 सेकेंड की एक रील से शुरू हुआ, जिसमें जकाती एक दुकानदार का रोल करते दिखते हैं। एक बच्ची सामान लेने आती है और पैसे न होने पर कहती है कि उसकी मम्मी पैसे देंगी। बच्ची के जाने के बाद जकाती कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए कहते हैं, “जब ये इतनी खूबसूरत है तो इसकी मम्मी कितनी खूबसूरत होगी।”

इसे भी पढ़ें:  सीआरपीएफ कमांडेंट कमल सिसोदिया : महिला सशक्तिकरण और देशभक्ति की मिसाल..!

इसके बाद का सीन ज्यादा विवादित रहा, जब वह बच्ची के घर जाते हैं और दरवाजा खोलने वाली एक महिला से कहते हैं, “आपकी बच्ची दुकान से सामान लेकर गई थी… एक पप्पी ही ले लेंगे।” तभी बच्ची आकर बताती है कि वह उसकी मां नहीं हैं और दूसरी महिला को इशारा करती है। दूसरी महिला को देखकर जकाती के चेहरे का एक्सप्रेशन बदल जाता है और वह कहते हैं, “ये तुम्हारी मम्मी हैं? फिर तो मेरे पैसे ही दे दो।”

POCSO एक्ट लगाने की उठ रही मांग
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके खिलाफ जबरदस्त आलोचना हुई और POCSO एक्ट लगाने की मांग उठने लगी। हालांकि, फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा के तहत ही मामला दर्ज किया है। यह मामला सोशल मीडिया कंटेंट की सीमाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर गया है।

इसे भी पढ़ें:  Facebook Viral Post: क्या आपका निजी डेटा खतरे में है? जानिए इस वायरल मैसेज का सच
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now