Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gold Price Today: सोमवार को सोने की कीमत ने मचाई धूम! जानें आज 10 ग्राम सोने का रेट

Gold Price Today Gold Silver Rate, Gold rate today Gold Price Crash: Gold Price Rise Gold Prices: Gold Price Crash: Gold Price Today

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बम्पर उछाल देखने को मिल रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू वायदा बाजार MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हुई है। साथ ही, घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला।

MCX Gold Price Today + MCX Silver Price Today
सोमवार (15 दिसम्बर) को MCX गोल्ड 5 फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 1200 रुपये से अधिक चढ़कर 134,830 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। वहीं, MCX सिल्वर 5 मार्च कॉन्ट्रैक्ट करीब 3000 रुपये उछलकर 1,95,825 रुपये प्रति किलोग्राम के इंट्राडे हाई पर आ गया।

Gold Rate Today
सत्र के दौरान गोल्ड का इंट्राडे लो 1,34,204 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर का इंट्राडे लो 1,94,681 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। पिछली सत्र में सोना 1,33,622 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 1,92,851 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें:  Crypto Price Prediction 2024: क्रिप्टो मार्केट में इस एनालिस्ट के बेयरिश रुझान ने बदल दी इन क्रिप्टो करंसी की चाल

Gold Price In India Today (देश में आज सोने का भाव)
घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों की बात करें तो रविवार (14 दिसम्बर) के मुकाबले सोमवार (15 दिसम्बर) को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 13,473 रुपये प्रति ग्राम है, जो 82 रुपये अधिक है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 12,350 रुपये प्रति ग्राम है, जो कल के बंद भाव 12,275 रुपये से 75 रुपये अधिक है। 18 कैरेट सोने (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) का भाव आज 10,105 रुपये प्रति ग्राम है, जो रविवार के बंद भाव 10,043 रुपये से 62 रुपये अधिक है।

प्रति 10 ग्राम के हिसाब से आज का सोने का रेट
देश में 24 कैरेट गोल्ड का भाव आज 1,34,730 रुपये है, जो रविवार के बंद भाव 1,33,910 रुपये से 820 रुपये ऊपर है। 22 कैरेट सोने का भाव 1,23,500 रुपये है, जो रविवार के बंद भाव 1,22,750 रुपये से 750 रुपये अधिक है। वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव 1,01,050 रुपये है, जो रविवार के बंद भाव 1,00,430 रुपये से 620 रुपये अधिक है।

इसे भी पढ़ें:  11 Upcoming IPO: आगामी 11 आईपीओ की सूची, शेयरहोल्डर कैटेगरी में बढ़ जाएगा अलॉटमेंट में का चांस

देश में आज चांदी का भाव (Silver Price In India)
चांदी के भाव में भी आज बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। रविवार को चांदी का भाव 1,98,000 रुपये प्रति किलोग्राम था, जबकि सोमवार को यह 2,00,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया, यानी 2900 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त।

प्रमुख शहरों में आज सोने का भाव
देश के प्रमुख शहरों में सोने के भाव की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 13,488 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने का भाव 12,365 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने का भाव 10,120 रुपये प्रति ग्राम है।

इसे भी पढ़ें:  Suzlon Energy Company: सुजलॉन एनर्जी में मोतीलाल ओसवाल का नया निवेश, शेयरों में उछाल जारी

चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 13,593 रुपये, 22 कैरेट सोने का भाव 12,460 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 10,400 रुपये प्रति ग्राम है।

इसके अलावा, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद और केरल में भी सोने और चांदी की कीमतें लगभग समान हैं। यहाँ 24 कैरेट सोने का भाव 13,473 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने का भाव 12,350 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 10,105 रुपये प्रति ग्राम है।

मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now