Pregnancy Diet: प्रेगनेंसी के दौरान महिला को अपनी सेहत का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। इस समय सिर्फ मां ही नहीं, बल्कि गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत भी मां की डाइट पर निर्भर करती है। अगर आप प्रेगनेंट हैं, तो आपका खान-पान हेल्दी होना चाहिए। कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनका सेवन इस दौरान नुकसान पहुंचा सकता है। ये चीजें मां और बच्चे दोनों की सेहत को प्रभावित कर सकती हैं।
प्रेगनेंसी में जंक और ऑयली फूड से परहेज करने की सलाह दी जाती है। चिप्स, ज्यादा चीनी वाले स्नैक्स और फास्ट फूड को डाइट से बाहर रखना बेहतर होता है। ऑयली फूड खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। अगर किसी चीज की ज्यादा क्रेविंग हो रही हो, तो उसे खाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।
इस दौरान कैफीन का ज्यादा सेवन भी नुकसानदायक माना जाता है। चाय, कॉफी और सोडा जैसी चीजों में मौजूद कैफीन मां और बच्चे की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है। इसलिए इन्हें सीमित मात्रा में ही लेना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्रेगनेंसी में लंबे समय तक भूखे रहने से भी बचना चाहिए।
शराब और धूम्रपान से दूरी बनाना प्रेगनेंसी के दौरान बेहद जरूरी है। ये आदतें सेहत के लिए पहले से ही नुकसानदायक मानी जाती हैं। गर्भावस्था में शराब पीना या धूम्रपान करना बच्चे के विकास को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। अगर मां अपने बच्चे की सेहत को सुरक्षित रखना चाहती है, तो इन आदतों को तुरंत छोड़ देना चाहिए।

















