Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Horse Gram Benefits: किडनी स्टोन से लेकर वजन घटाने तक, सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है कुल्थी की दाल

Horse Gram Benefits: किडनी स्टोन से लेकर वजन घटाने तक, सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है कुल्थी की दाल

Horse Gram Benefits: भारतीय रसोई में दालों का विशेष महत्व है। इन्हीं में से एक है कुल्थी की दाल, जिसे अंग्रेजी में हॉर्स ग्राम कहा जाता है। सर्दियों में रसोई में अक्सर नजर आने वाली कुल्थी की दाल को सुपरफूड कहें तो गलत नहीं होगा। यह दाल स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी मानी जाती है।

कम खर्चीली और आसानी से मिलने वाली यह दाल सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है। आयुर्वेद में भी इसे खास जगह दी गई है। आयुर्वेद में कुल्थी की दाल का उपयोग कई रोगों में किया जाता रहा है। इसके नियमित और सही तरीके से सेवन से शरीर को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बड़े फायदे।

इसे भी पढ़ें:  Tips For Healthy Hair: प्राकृतिक तरीके से बालों को काला करने के लिए नींबू का उपयोग

किडनी स्टोन में उपयोगी
कुल्थी की दाल को किडनी स्टोन के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। यह दाल पथरी को तोड़ने और उसे मूत्र के माध्यम से बाहर निकालने में मदद करती है। खासतौर पर कुल्थी की दाल का काढ़ा इस समस्या में उपयोगी माना जाता है। इसका सेवन करने से मूत्र मार्ग साफ रहता है और पथरी की परेशानी में राहत मिल सकती है।

वजन घटाने में सहायक
जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए कुल्थी की दाल फायदेमंद है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक और फैट बहुत कम होता है। फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और ज्यादा खाने से बचाव होता है। इससे वजन नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें:  Knee Darkness: घुटनों का कालापन दूर करने के आसान घरेलू नुस्खे - शहनाज़ हुसैन

डायबिटीज़ में लाभकारी
कुल्थी की दाल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। इसका मतलब यह है कि यह ब्लड शुगर को तेजी से नहीं बढ़ाती। डायबिटीज़ के मरीज अगर इसे संतुलित मात्रा में लेते हैं तो शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। यह दाल शरीर को ऊर्जा भी देती है और शुगर को धीरे-धीरे बढ़ने देती है।

सर्दी, खांसी और अस्थमा में राहत
कुल्थी की दाल शरीर में गर्मी पैदा करने वाली मानी जाती है। इसके सेवन से बलगम कम होता है और सर्दी-खांसी में राहत मिलती है। अस्थमा और सांस से जुड़ी समस्याओं में भी यह दाल लाभ पहुंचा सकती है। सर्द मौसम में इसका सेवन शरीर को अंदर से गर्म रखता है।

इसे भी पढ़ें:  Corn Face Pack Benefits: शहनाज़ हुसैन के इस नुस्खे से पाएं प्राकृतिक सुंदरता, बेदाग़ निखार

सेहत के लिए देसी दाल
कुल्थी की दाल भले ही आज कम इस्तेमाल की जाती हो, लेकिन इसके गुण इसे बेहद खास बनाते हैं। सही मात्रा और सही तरीके से इसका सेवन कई स्वास्थ्य समस्याओं में लाभ दे सकता है। यह दाल एक बार फिर से हमारी रसोई में जगह पाने की हकदार है।

कुल्थी दाल सूप, सब्जी या काढ़े के रूप में खाई जा सकती है। लेकिन ज्यादा मात्रा में न लें और अगर कोई गंभीर बीमारी है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। छोटी सी दाल,के आपको बड़े फायदे हैं आज ही अपनी डाइट में शामिल करें!

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल