Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पंजाब की दो कंपनियों ने सुंदरनगर के लोगों से की करोड़ों की ठगी

फ्रौड

मंडी|
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में पंजाब की दो कंपनियों पर करीब 150 लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनसे करोड़ों रुपये की राशि ठगने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार 150 के करीब स्थानीय लोगों ने करोड़ों रुपये की राशि कंपनी में इन्वेस्ट कर दी। उसके बाद न तो कंपनी ने उन्हें कोई सामान दिया और न ही उनकी राशि वापस की। जब बार-बार संपर्क करने पर भी कंपनी की ओर से कोई भी जवाब नहीं मिला इससे उन्हें उनके साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ।

वहीँ इस मामले में धोखाधड़ी का शिकार हुए सुंदरनगर निवासी एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में अमन कुमार ने कहा है कि कुछ माह पहले पंजाब की कंपनी हर घर मॉल डॉट कॉम और गैजबोजोन कंपनी के मालिक दीपक जिंदल और दीपक सिंगला सुंदरनगर आए थे।

इसे भी पढ़ें:  महिला डाकिया की लापरवाही का बड़ा मामला, घर से मिले हजारों पत्र, आधार कार्ड व स्‍पीड पोस्‍ट

उसने कंपनी के कार्यों का प्रलोभन देकर लोगों से पैसा इन्वेस्ट करने को लेकर अनेक सपने दिखाए। इसके बाद स्थानीय लोगों जिनकी संख्या 150 के करीब है, ने 13 से 14 करोड़ रुपये की राशि कंपनी में इन्वेस्ट कर दी। उसके बाद न तो कंपनी ने उन्हें कोई सामान दिया और न ही उनकी राशि वापस की। बार-बार संपर्क करने पर भी कंपनी की ओर से कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है। इससे प्रतीत होता है कि कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।

अमन कुमार ने पुलिस से मांग उठाई है कि धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी राशि वापस दिलाई जाए। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  विधायक राकेश जमवाल की मांग-सुंदरनगर सिविल हॉस्पिटल में बेहतर सुविधाएं प्रदान करे सरकार
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment