Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सवालों के घेरे में एसपी की अंगूठीयां चोरी का मामला

सवालों के घेरे में एसपी की अंगूठीयां चोरी का मामला

मंडी|
एसपी शालिनी अग्निहोत्री की चांदी और सोने की अंगूठियां फॉरेस्ट रेस्ट हाउस सुंदरनगर के वीआईपी सेट से बरामद हुई हैं। रेस्ट हाउस के कर्मचारियों को यहां सफाई करते वक्त यह दोनों अंगुठियां मिली, जिसके बाद उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को इस बात की जानकारी दी और उच्चाधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। मामले को लेकर गठित एसआईयू की टीम ने मौके पर जाकर दोनों अंगूठियों को अपने कब्जे में लेने के साथ ही यहां काम कर रहे कर्मचारियों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।

बता दें कि यह वाही रेस्ट हाउस है जहाँ एसपी शालिनी अग्निहोत्री 17 अगस्त को वीआईपी सेट में ठहरी थी। उसके बाद से इस वीआईपी सेट में कई लोग रुके और कई बार कमरे की सफाई भी हुई। लेकिन तब यह अंगूठियां किसी को क्यों नहीं दिखाई दी? पिछले कल जब एक वीआईपी यहां से गए तो उसके बाद कमरे की सफाई करते वक्त एक अंगूठी तकिए के पास तो दूसरी टेबल के नीचे से बरामद हुई। जबकि 17 अगस्त के बाद कई बार चादरें और तकिए के कवर चेंज किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राष्ट्रीय बाल पुरस्कार -2022 से नवाजी गयी हिमाचल की बेटी श्रीया लोहिया

23 अगस्त को अंगूठियों के गुम होने की शिकायत देने से पहले शालिनी अग्निहोत्री ने वन विभाग के अधिकारियों से अनुरोध करके इसी कमरे की पूरी तलाशी भी करवाई थी, लेकिन जब यहां अंगूठियां नहीं मिली तो उसके बाद ही उन्होंने शिकायत दी थी।

अभी तक की जांच में यह बात भी सामने आई है कि मामले को लेकर पूछताछ के बाद जिस महिला ने फिनायल खाया था। उसका पति भी वन विभाग में कार्यरत है और उसकी एक अन्य महिला रिश्तेदार भी इसी रेस्ट हाउस में काम करती है। हालांकि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कह दिया है कि इस मामले में उनके परिवार को पुलिस की तरफ से टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने एसपी और महिला थाना प्रभारी पर जातिसूचक शब्द कहने, प्रताड़ित करने और बालों से घसीटने के आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है जिसकी डीएसपी सरकाघाट जांच भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  सुंदरनगर: जीप ने मारी बुलेट को मारी टक्कर, दर्दनाक सड़क हादसे में बुझ गए दो घरों के इकलौते चिराग

मामले की जांच के लिए डीआईजी मध्यक्षेत्र मधुसूदन शर्मा ने इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम धीमान की अध्यक्षता में एसआईयू का गठन किया है। मामले की सारी जांच पुरूषोतम धीमान ही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंगूठियां रेस्ट हाउस से बरामद हुई हैं और मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच की जा रही है। हर पहलू को बारीकी से जांचा जा रहा है। जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी।

,

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment