Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ज्योति की संदिग्ध मौत मामला: खोजी कुत्तों के साथ CID टीम मौके पर पहुंची, जुटाए सुबूत

ज्योति की संदिग्ध मौत मामला: खोजी कुत्तों के साथ CID टीम मौके पर पहुंची, जुटाए सुबूत

मंडी|
मंडी जिले में जोगिंद्रनगर में ज्योति की संदिग्ध मौत के मामले की जांच करने के लिए सीआईडी की टीम ने बुधवार को उस जगह का दौरा किया जहाँ ज्योति का शव मिला था| बता दें कि सीआईडी की टीम सोमवार देर शाम जोगिंद्रनगर पहुंची थी और अब मामले की जांच करेगी| हिमाचल पुलिस की ओर से ये यह जानकारी दी गई है| जानकारी के अनुसार सीआईडी की टीम जहां पर ज्योति का शव मिला था, वहां का दौरा किया और साक्ष्य जुटाए टीम के साथ खोजी कुत्ते एफएसएल व साइबर विशेषज्ञ भी मौजूद रहें|

गौरतलब है कि ज्योति की संदिग्ध मौत को लेकर लोग पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा हैं| ऐसे में ज्योति को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार प्रदर्शन जारी हैं| मंगलवार को जोगिंद्र नगर की गांधी वाटिका में एकत्रित लोगों ने ज्योति के लिए इंसाफ मांगा और श्रद्धांजलि अर्पित की| इससे पहले लोग सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जाता चुके हैं|

इसे भी पढ़ें:  विधायक राकेश जमवाल की मांग-सुंदरनगर सिविल हॉस्पिटल में बेहतर सुविधाएं प्रदान करे सरकार

मामले पर लोगों में पुलिस के प्रति रोष के कारण पुलिस महानिदेशक ने सीआईडी जांच के आदेश दिए और एसआईटी (SIT) के गठन किया था| अब यही टीम पता लगाएगी कि ज्योति की हत्या हुई है या फिर उसने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या की है|

बता दें कि पुलिस ने ज्योति के पति को गिरफ्तार किया है| परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं| यहाँ आपको जानकारी दे कि जोगिंद्र नगर के हराबाग की ज्योति 8 अगस्त 2021 को घर से लापता हो गई थी| एक माह बाद 7 सितंबर को उसका शव मकोड़ा के जंगल में बरामद हुआ था| ज्योति का शव गली सड़ी हालात में में मिला था| परिवार ने ज्योति के कपड़े व चप्पल से शव की शिनाख्त की थी| ज्योति के साथ उसका कुत्ता भी लापता था| लेकिन वह पांच दिन बाद लौट आया था|

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: सराची-मंडी रोड पर HRTC बस पर अचानक गिरा विशाल कैल का पेड़, आगे का शीशा चूर-चूर
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment