Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अपनी प्रतिज्ञा से पलटे कौल सिंह, बोले- मेरी बात चुनावी जुमला थी, नहीं लूंगा संन्यास

कोल सिंह

मंडी।
भाजपा प्रत्याशी खुशहाल सिंह ठाकुर को अपनी गृह पंचायत से मिली लीड ने कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर को संन्यास लेने का पूरा इंतजाम कर दिया था, लेकिन कोल सिंह अपने वादे से पलटते नजर आए।

बता दें कि चुनावों के कोल सिंह ने इस बात का एलान कर दिया था कि अगर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को अपनी गृह पंचायत से बढ़त मिल गई तो वे संन्यास ले लेंगे पिछले कल जब परिणाम आए तो मालूम हुआ कि खुशाल ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत नगवाईं से 46 मतों की बढ़त ली है, जबकि द्रंग विधानसभा में भी बढ़त मिली।

इसे भी पढ़ें:  करसोग के निहरी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 5 की मौत

ऐसे में कौल सिंह ठाकुर का संन्यास बनता था, लेकिन जब हमने कौल सिंह ठाकुर से इस बारे में बात की तो उन्होंने चुनावों के दौरान अपनी कही हुई बात को जुमला बता दिया और संन्यास लेने की बात से इनकार कर दिया ।

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि चुनावों के दौरान कई जुमले कहे जाते हैं और उनकी यह बात भी सिर्फ एक चुनावी जुमला ही थी। मेरे राजनैतिक भविष्य का फैसला द्रंग विधानसभा क्षेत्र की जनता करेगी। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने द्रंग से भाजपा प्रत्याशी को अधिक बढ़त हासिल करने से रोकने में पूरी कोशिश की और वे इसमें कामयाब भी हुए हैं। द्रंग से भाजपा प्रत्याशी को मात्र 2621 मतों की लीड ही मिल पाई है।

इसे भी पढ़ें:  आपदा से निपटने के लिए तैयार रहे सभी विभाग व जनप्रतिनिधि।
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment