Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नवरात्रि में छोटे-छोटे उपहार देकर पाएं माता का बड़ा आशीर्वाद

छोटे-छोटे उपहार देकर पाएं माता का बड़ा आशीर्वाद

प्रजासत्ता|
मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में दैवीय शक्तियां साक्षात रूप में धरती पर विराजमान होती हैं। नवरात्र के दिनों में की गई प्रार्थना, भजन, स्तोत्र, उपासना, विनती से मां दुर्गा भक्तों पर कृपा बरसाती हैं और धन, दौलत की कमी को दूर कर श्री-सौभाग्य प्रदान करती हैं। पुराणों के अनुसार इन नौ दिनों में मां को खुश करने के लिए जहां उनकी पूजा-अर्चना आवश्यक है वहीं धार्मिक कर्म-काण्ड करते रहना चाहिए।

नवरात्रि में मां कंजक रूप में पूजी जाती हैं। 2 साल से 5 साल तक की कन्याओं के पूजन की अत्यधिक महत्ता है। नौ दिनों में अगर आप इन कन्याओं को उनके मन भावन उपहार, दान, दक्षिणा देकर खुश करेंगे तो मां नवदुर्गा भी खुश होंगी।

इसे भी पढ़ें:  Aaj Ka Rashifal: जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे और भाग्य का कितना मिलेगा साथ..!

तो आईए जानें कैसे
1- विद्या की देवी मां सरस्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए सफेद फूल कन्याओं को भेंट स्वरूप दें। पढ़ाई लिखाई और स्टेशनरी से संबंधित समान दे सकते हैं।
2 – आत्मा या मन संबंधी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए लाल पुष्प कन्याओं को भेंट स्वरूप दें।
3 – लौकिक अभिलाषाओं की पूर्ति के लिए मीठे लाल अथवा पीले रंग के फल कन्याओं को भेंट स्वरूप दें।
4- संन्यास और वैराग्य की प्राप्ति के लिए केला अथवा नारियल कन्याओं को भेंट स्वरूप दें।
5- मां दुर्गा को खुश करने के लिए मिठाई, खीर, हलवा अथवा केशरिया चावल कन्याओं को भेंट स्वरूप दें।
6 – अपनी क्षमता के अनुसार कन्याओं को भेंट स्वरूप रूमाल या रंग बिरंगे रीबन दें।
7- अखण्ड सौभाग्य की चाह रखने वाली महिलाएं और निसंतान दंपति संतान प्राप्ति के लिए छोटी कन्याओं को पांच प्रकार की श्रृंगार सामग्री भेंट करें जैसे बिंदी, चूड़ी, मेहंदी, बालों को सजाने का सामान, खुशबूदार साबुन, काजल, नेलपॉलिश, टैल्कम पाउडर आदि।
8 – मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कन्याओं को भेंट स्वरूप खिलौने दें।
9 – मां सरस्वती का आह्वान करने के लिए कन्याओं को शिक्षण संबंधी वस्तुएं भेंट स्वरूप दें l जैसे पेन, स्केच पेन, पेंसिल, कॉपी, ड्राइंग बुक्स, कंपास, वाटर बॉटल, कलर बॉक्स, लंच बॉक्स आदि।

इसे भी पढ़ें:  Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें आपका दिन कैसा रहेगा!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment