Tripushkar Yoga 2025: आषाढ़ मास की षष्ठी तिथि इस बार मंगलवार को पड़ रही है, जो धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास है। इस दिन सूर्य देव मिथुन राशि में और चंद्र देव कुंभ राशि में रहेंगे। इस दिन विष्कंभ, त्रिपुष्कर और रवि योग बन रहा है।
पंचांग के अनुसार, इस दिन विष्कंभ, त्रिपुष्कर और रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है, जो हर नए काम को सफलता और समृद्धि की ओर ले जाएगा। साथ ही, यह दिन हनुमान भक्तों के लिए भी विशेष है, क्योंकि मंगलवार को बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
पंचांग के अनुसार, इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:54 से 12:50 तक रहेगा और राहुकाल दोपहर के 03:52 से 05:36 तक रहेगा। 17-18 जून को त्रिपुष्कर योग रहेगा। यह 17 की सुबह 01:01 से लेकर 18 जून की सुबह 05:23 तक रहेगा।
ज्योतिष अमनाय्ताओं के अनुसार त्रिपुष्कर योग को अत्यंत शुभ और फलदायक योग माना जाता है, क्योंकि इसमें किए गए कार्य तीन गुना वृद्धि के साथ सफल होते हैं। यह योग विशेष रूप से व्यापार, संपत्ति क्रय, विवाह, शिक्षा, वाहन खरीद या नए कार्यों की शुरुआत के लिए अत्यंत उत्तम होता है। यह समय हर कार्य को स्थायी और दीर्घकालिक सफलता देता है।
त्रिपुष्कर योग में सफलता पाने के लिए इस दिन सुबह उठकर स्नान करके भगवान विष्णु या अपने इष्टदेव का पूजन करें, फिर संकल्प लेकर कार्य की शुरुआत करें। यदि संभव हो तो दान-पुण्य भी करें, जिससे कार्य में स्थिरता और समृद्धि बनी रहे।
Tripushkar Yoga: षष्ठी तिथि के मंगलवार का हनुमान भक्तों के लिए विशेष महत्व
षष्ठी तिथि का मंगलवार हनुमान भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। क्योंकि यह वह दिवस जो श्री राम भक्त हनुमान को समर्पित है। स्कंद पुराण के अनुसार मंगलवार के दिन ही हनुमानजी का जन्म हुआ था। अंजनी पुत्र को प्रसन्न करने के लिए किए गए कुछ उपाय अपनाकर भक्त उनकी कृपा का पात्र बन सकते हैं। इसके लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लाल रंग का वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प लेना होता है।
इसके बाद, हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ कर सिंदूर, चमेली का तेल, लाल फूल, और प्रसाद चढ़ाएं। शाम को भी हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी की आरती करें। व्रत में केवल एक बार भोजन करें और नमक का सेवन न करें। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शक्ति और साहस में वृद्धि होती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है। मान्यता है कि नियमपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
विष्कंभ फलित ज्योतिष के अनुसार सत्ताईस योगों में से पहला योग है। त्रिपुष्कर योग तब बनता है जब रविवार, मंगलवार व शनिवार के दिन द्वितीया, सप्तमी व द्वादशी में से कोई तिथि हो एवं इन 2 योगों के साथ उस दिन विशाखा, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, पूर्वाभाद्रपद, पुनर्वसु व कृत्तिका नक्षत्र हो। इसके साथ ही रवि योग तब बनता है जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से 4 , 6 , 9 , 10 , 13 और 20 वें स्थान पर हो।
Tripushkar Yoga 2025: खास मौका, न चूकें!
17 जून 2025 का यह दिन नए सपनों को हकीकत में बदलने का सुनहरा अवसर है। त्रिपुष्कर और रवि योग का यह शुभ संयोग आपके हर काम को तीन गुना फल देगा। साथ ही, हनुमान जी की कृपा से जीवन में साहस और समृद्धि आएगी। इस दिन अपने लक्ष्यों को संकल्प के साथ शुरू करें और शुभ परिणामों का आनंद लें।
नोट: यह राशिफल सामान्य ज्योतिषीय भविष्यवाणी पर आधारित है। व्यक्तिगत परिस्थितियों के लिए ज्योतिषी से सलाह लें।
-
Shani Vakri Gochar 2025: मीन राशि में 139 दिन की उलटी चाल, इन राशियों को रहना होगा सतर्क
-
Seven Mukhi Rudraksha: सात मुखी रुद्राक्ष शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति का शक्तिशाली उपाय..!
-
GajKesari Yoga 2025: 28 मई 2025 को बनेगा गजकेसरी राजयोग, इन राशियों के लिए खुलेगा सौभाग्य का द्वार..
-
Mangal Gochar 2025: मंगल-केतु की उग्र युति से बना कुजकेतु योग, अगले 51 दिन मेष सहित इन 5 राशियों की कठिन परीक्षा, जानें बचाव के उपाय..!
-
Guru Gochar 2025: 14 जून को गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से इन 5 राशियां के लिए आएंगी खुशियां, मोटा पैसा कमाने को हो जाएं तैयार..!
-
Highest Krishna Temple: हिमाचल में है दुनिया का सबसे ऊंचा श्री कृष्ण मंदिर, जहां आस्था और रोमांच का होता है मिलन