Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

घुमारवीं के बैल पालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि,घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में किया जाएगा सम्मानित :-राजेश धर्माणी

सरकार ने आनन फानन में लिया तिरंगा फ​हराने का निर्णय,नहीं रखा गया फ्लैग कोड और डिस्पोजल का ध्यान :- धर्माणी

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
आधुनिकता की चकाचौंध में हम दिन-प्रतिदिन अपना रहन सहन के पुराने परम्परागत तरीके भूल रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि हम पुराने तौर-तरीकों में अधिक सुरक्षित महसूस करते थे लेकिन दिन प्रतिदिन हमारा मेल मिलाप खत्म हो रहा है। आधुनिकता की चकाचौंध में हमारी संस्कृति लुप्त होने की कगार पर है जिसको बचाये रखने के लिए हम सभी को एक जुट होकर आगे आना चाहिए।

घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने इन विषयों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज घुमारवीं विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 25 हजार परिवार है लेकिन जिसमें पाया गया कि इनमें मात्र 45 परिवार ही आज के समय में ऐसे हैं जिन्होंने बैल पाल रखे हैं इनमें भी कुछ परिवार ऐसे हैं जिन्होंने बैल इसलिए पाल रखे हैं कि वो उनकी सेवा करना चाहते हैं क्योंकि अब वो बैल बूढ़े हो चुके हैं। मालिक कहते हैं कि हमने इनकी कमाई खाई है और अब इनकी सेवा करना हमारा धर्म है हम इनको सड़कों पर नहीं छोड़ सकते हैं जबकि खेती बाड़ी ट्रैक्टर से ही करते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: बिलासपुर बनेगा जल, नभ और थल पर्यटन का संगम वॉटर मेट्रो से धार्मिक स्थलों को जोड़ा जाएगा, ग्लास ब्रिज से मिलेगा नया रोमांच

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 25 हजार परिवारों में मात्र 45 परिवारों के पास बैलहोना इस बात को दर्शाता है कि आज हम आधुनिकता के चकाचौंध में में कितने डूब चुके हैं कि बैल पालना भी शर्म की बात समझ रहे हैं। राजेश धर्माणी ने कहा है कि इस सभ्यता और संस्कृति को बचाने के घुमारवीं उपमंडल में शुरू होने वाले नलवाडी मेले में जिसे घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव के नाम से जाना जाता है इस बार बैल पालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ताकि लोग अधिक से अधिक बैल पाल सकें और हमारी संस्कृति सुरक्षित रहे।

क्योंकि यह मेले इसलिए शुरू किए गए थे क्योंकि इनमें पशुओं का व्यापार खासकर बैल की खरीद फरोख्त होती थी। लेकिन दिन प्रतिदिन वैलो का पालना मात्र ना के बराबर ही रह गया है। इसलिए विधानसभा क्षेत्र में उन परिवारों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा जो इस बार बैल पालकों के लिए नई शुरुआत की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  मौसम की मार गर्मी के कारण बदहाल हुआ जनजीवन, मक्की व धान की फसल पर पड़ा प्रभाव
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment