Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मौसम साफ होते ही दिखा मां हरिदेवी मंदिर का विहंगम दृश्य, बिलासपुर की रानी ने बनवाया था मंदिर

मौसम साफ होते ही दिखा मां हरिदेवी मंदिर का विहंगम दृश्य, बिलासपुर की रानी ने बनवाया था मंदिर

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
-बिलासपुर के अधिकतर लोग की कुल देवी है मां हरिदेवी, बिलासपुर की रानी ने मनोकामना पूरी होने के बाद बनवाया था माता के लिए मंदिर

बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली पंचायत लैहडी सरेल में एक ऊंची पहाड़ी पर बसा माता हरिदेवी का मंदिर बारिश के मौसम के बाद कुछ इस कदर नज़र आता है कि देखने वाले इसको देखते ही रहें।

आपको बताते चलें कि यह मंदिर शिमला धर्मशाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 पर एक छोटे से शहर डंगार से सामने ऊंची पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर का नाम हरीदेवी है। इसके नीचे हरितलयांगर नाम का एक गांव बसा है। शायद इसी मंदिर के नाम पर इस गांव का नाम पड़ा है। यह माता बिलासपुर के अधिकतर लोगों की कुल देवी है। मई महीने में यहां विशाल व भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।

इसे भी पढ़ें:  फौज में अफसर बन बढ़ाया मान, कसोहल के अभिषेक चौहान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

पुजारियों के अनुसार इस मंदिर का निर्माण बिलासपुर की रानी ने करवाया था। क्योंकि रानी के कोई संतान नहीं थी इसलिए रानी ने माता के दरबार में आकर यह वरदान मांगा था कि अगर उसे संतान सुख प्राप्त होता है तो वह माता के लिए मंदिर का का निर्माण करवायेगी। जब रानी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई तो रानी ने माता के लिए मंदिर का निर्माण करवाया।

कहते हैं माता की कृपा से रानी की गोद भर गई थी इसलिए इस माता का नाम हरिदेवी पड़ा। यह स्थान हमेशा से ही शोध कर्ताओं का स्थान रहा है। इस क्षेत्र में शोधकर्ताओं को जीवाश्म भी मिले हैं इस मंदिर के ठीक निचे ओएनजीसी द्वारा भी कुछ साल पहले तेल की तलाश के लिए प्लांट शुरू किया गया है। इस मंदिर के ठीक सामने कुल्लू और लाहौल स्पीति के बर्फ के पहाड़ नजर आते हैं जो इसकी शोभा को चार चांद लगा देते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Jobs in Bilaspur: बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, 80 पदों भर्ती
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल