Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bilaspur Murder Case: प्रेमी ने पिता और दाेस्त के साथ मिलकर माैत के घाट उतारी थी प्रेमिका..!

Bilaspur Murder Case: प्रेमी ने पिता और दाेस्त के साथ मिलकर माैत के घाट उतारी थी प्रेमिका..!

Bilaspur Murder Case: बिलासपुर जिले के नयनादेवी क्षेत्र में सामने आए महिला के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मृतका के प्रेमी, उसके पिता और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने महिला को श्री नयनादेवी मंदिर में दर्शन कराने का झांसा देकर हिमाचल प्रदेश बुलाया था। मंदिर पहुंचने के बाद उसने अपने पिता और दोस्त के साथ मिलकर पहले से रची गई साजिश के तहत महिला की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें:  बिलासपुर : घास चरने गई गाय के मुंह में फटा विस्फोटक पदार्थ, गंभीर रूप से घायल

जिला पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि यह मामला पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर था। डीएसपी विक्रांत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। फुटेज में आरोपी और मृतका माता नयनादेवी के दरबार में साथ-साथ दर्शन करते हुए दिखाई दिए, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले और आरोपियों की पहचान संभव हो सकी।

आरोपियों की पहचान होते ही पुलिस ने अलग-अलग राज्यों में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के उन्नाव और कानपुर से, जबकि तीसरे आरोपी को गुजरात के सूरत से हिरासत में लिया गया। पुलिस तीनों को थाना कोट ले आई है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस दौरान एसपी संदीप धवल के साथ डीएसपी नयनादेवी विक्रांत भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  Bilaspur News: बिलासपुर में कच्चा मकान ढहा, बुजुर्ग दंपती मलबे में दबे, सात बकरियों की मौत!
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल