Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bilaspur: रोहतक के “सोमवीर” ने जीता घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव का दंगल..!

Bilaspur: रोहतक के "सोमवीर" ने जीता घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव का दंगल..!

सुभाष कुमार गौतम, घुमारवीं
Bilaspur News: राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले का समापन समारोह बुधवार को हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक रहे, जिन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभागियों की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हैं और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं।

कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की नाजिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया और 11 हजार रुपये की इनामी राशि जीती। वहीं दूसरी स्थान पर रही वजिदा को 9 हजार रुपये प्रदान किए गए।

इसे भी पढ़ें:  बिलासपुर: भतीजे की दरात मारकर हत्या, आरोपी चाचा गिरफ्तार

बिलासपुर कुमार श्रेणी में अंकुश, निवासी श्री नैना देवी ने 7100 रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि हारलोग के शौर्य को 5100 रुपये का द्वितीय पुरस्कार मिला।
हिमाचल कुमार वर्ग में घुमारवीं के निशांत ने 21 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। सुंदरनगर के भरत भूषण ने दूसरा स्थान प्राप्त कर 15 हजार रुपये की पुरस्कार राशि जीती।

सामान्य वर्ग की कुश्ती में रोहतक के सोमवीर ने उत्कृष्ट दांव-पेंच दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया और 51 हजार रुपये की राशि जीती। फगवाड़ा के लाली को दूसरा स्थान मिला और उन्हें 41 हजार रुपये से सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें:  विद्युत उपमंडल बरठीं में चोरी हुई तारों के मामले को पुलिस ने CCTV की मदद से चार दिन में सुलझाया

समारोह में बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now